पुलिस लाइन कोटा सिटी में मंगलवार शाम एक स्कूटी में सांप घुस गया। सूचना पर स्नेक कैचर ने सांप को रेस्क्यू किया।
यह भी पढ़ें : Video: अपहरण व फिरौती मांगने की झूठी कहानी ने पुलिस की उड़ाई नींद
हैडकांस्टेबल अर्जुन कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में बैरक के सामने कांस्टेबल पिंकी मीणा की स्कूटी खड़ी थी। शाम करीब 6 बजे वहां से गुजर रही महिला ने स्कूटी में सांप घुसते देखा तो इसकी सूचना दी। इस पर स्नेक कैचर गोविन्द शर्मा को मौके पर बुलाया तो सांप कहीं भी नजर नहीं आया। इस पर मिस्त्री को बुलाकर गाड़ी के आगे हैडलाइट व नीचे के कवर को खुलवाया तो उसमें सांप बैठा नजर आया। शर्मा ने बताया कि 6 फीट लम्बा धामन प्रजाति का सांप था। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।