
kota
कोटा।ग्राम पंचायतों में
सोलर लाइटों की खरीद में गड़बड़झाला सामने आया है। किसी ग्राम पंचायत में कागजों
में तो किसी में निर्घारित से अधिक दर पर खरीद कर ली। जिस समिति को खरीद का जिम्मा
सौंपा, उसी ने घोटाला कर दिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर हुई जांच में अब तक
कोटा व बारां जिले की 92 ग्राम पंचायतों में गड़बड़झाला सामने आ चुका है।
जांच में करीब 3 करोड़ 26 लाख का अनियमित भुगतान करना माना है। इसमें
से करीब 31 लाख की वसूली भी हो चुकी है। राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम
पंचायतों में सोलर लाइटों की खरीद मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत मुख्यालय के प्रमुख चौराहों, पंचायत भवनों
व प्रमुख स्थलों पर सोलर लाइटें लगाने के आदेश दिए थे। इसी के तहत सोलर लाइटें
खरीदी गई। अब तक जांच में कोटा जिले में 45 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटों की खरीद
में 91 लाख का घालमेल सामने आया है।
बारां जिले की शाहाबाद पंचायत
समिति की 25 ग्राम पंचायतों तथा किशनगंज पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों
में सोलर लाइटें खरीदने में गड़बड़झाला हुआ है। क्रय समिति में संबंधित ग्राम
पंचायत का सरपंच, ग्राम सेवक तथा कनिष्ठ अभियंता शामिल थे। जांच में समिति को ही
दोष्ाी माना गया है। अन्य पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों में भी
सोलर लाइटें की आपूर्ति के मामले की विस्तृत जांच शुरू हो गई है।
पक्ष सुनने
के लिए कमेटी बनाई
जांच के बाद दोष्ाी पाए जाने वाले ग्राम पंचायतों की
समिति के सदस्यों का पक्ष जाने के लिए समितियों का गठन किया गया है। इसके बाद बकाया
जमा नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बकाया निकाली, लेकिन वसूली
नगण्य
कोटा जिला परिष्ाद के सीईओ ने जांच में 91 लाख रूपए की सोलर
लाइटों की खरीद में कम्पनियों को अधिक भुगतान करना पाया था। यह राशि संबंधित ग्राम
पंचायत की क्रय समिति से वसूली के आदेश दिए थे लेकिन वसूली नहीं हो पाई है। अब
संबंधित क्रय समिति के अधिकारियों को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू हो गई है जबकि
किशनगंज और शाहाबाद में अब तक 31.90 लाख रूपए की राशि दोçष्ायों से वसूल की जा चुकी
है।
सोलर लाइटों की आपूर्ति में गड़बड़ी की जांच पूरी हो गई है। इसमें
45 ग्राम पंचायतों की समिति को दोष्ाी माना गया है। वसूली के लिए नोटिस देने की
कार्रवाई चल रही है। जुगल किशोर मीणा, सीईओ, जिला परिष्ाद कोटा
किशनगंज और
शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटों की आपूर्ति में
गड़बड़ी की जांच पूरी हो चुकी है। इसमें करीब 2.31 करोड़ की गड़बड़ी मिली है। इसकी
रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। भगवती प्रसाद, सीईओ जिला परिष्ाद बारां
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
