14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sports News: खिलाडियों ने दिखाया दम तो हो गया नेशनल टीम में चयन

कोटा. राज्य स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए दो दिवसीय संभागीय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिताओं का समापन बुधवार को हुआ।

4 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 11, 2018

Sports

कोटा .

राज्य स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए राज्य सरकार व राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में यहां क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से दो दिवसीय संभागीय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिताओं का समापन बुधवार को हुआ। खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान ने बताया कि प्रथम और द्वितीय व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी 7 से 9 फरवरी के बीच जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग लेंगे।

Read More: सम्भाग स्तरीय प्रतिभाखोज खेल प्रतियोगिता में निखरकर आई प्रतिभाएं...देखिए तस्वीरें

बालक वर्ग
फुटबॉल: कोटा का यूनाइटेड क्लब प्रथम, इमानुअल मिशन स्कूल द्वितीय व बूंदी की टीम तृतीय स्थान पर रही।
हॉकी: कोटा प्रथम, बारां द्वितीय व कोटा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
बास्केटबॉल: कोटा टीम प्रथम व द्वितीय एवं झालावाड़ की टीम तृतीय स्थान पर रही।
टेबल टेनिस: कोटा प्रथम, कोटा द्वितीय व झालावाड़ तृतीय स्थान रही।
वॉलीबॉल: कोटा प्रथम, बूंदी द्वितीय व कोटा की टीम तृतीय स्थान रही।
हैंडबॉल: कोटा प्रथम व द्वितीय व बूंदी की टीम तृतीय स्थान रही
कबड्डी: कोटा प्रथम, बूंदी द्वितीय व बारां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो: झालावाड़ प्रथम व द्वितीय व कोटा तृतीय स्थान पर रही।
तैराकी : फ्री स्टाइल...
50 मीटर में कोटा का सुबोध गुप्ता प्रथम, कोटा का ही धीर सिंह द्वितीय व झालावाड़ का अब्दुल फराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर में कोटा का आर्य गौतम प्रथम व नवजोत नागर द्वितीय व झालावाड़ का अर्जुनसिंह तृतीय स्थान पर रहा।
400 मीटर में कोटा का आर्य गौतम प्रथम, झालावाड़ का निर्भय द्वितीय व झालावाड़ के ही अजय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More: भौरां गांव की 70% आबादी हुई चर्म रोग की शिकार, खुजलाते-खुजलाते हुए लहुलुहान

बैक स्ट्रोक...
50 व 100 मीटर में कोटा के मोहित बैरागी प्रथम, कोटा के ही नमन बैरागी द्वितीय व झालावाड के दानमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ब्रेस्ट स्ट्रोक...
50 व 100 मीटर में कोटा के यशराज यादव प्रथम, शुभम खारोल द्वितीय व झालावाड़ के प्रदीप नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बटरफ्लाई...
50 मीटर में कोटा के अनिकेत बिरला प्रथम, विशाल सिंह द्वितीय व झालावाड़ के माज मिर्जा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर में कोटा के अनिकेत बिरला प्रथम, झालावाड़ के माज मिर्जा द्वितीय व अब्दुल फराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एथेलेटिक्स...
3000 मीटर दौड: झालावाड़ के तीरथराज प्रथम, कोटा के त्रिलोक ने द्वितीय व नवजोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद: कोटा के हरिनारायण प्रथम व अभिषेक ने द्वितीय व बूंदी के ओम प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग
फुटबॉल: कोटा बालिका फुटबॉल अकेडमी प्रथम, कोटा की इमानुवल मिशन स्कूल द्वितीय व बारां के एस.एस.इन्टरनेशनल स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हॉकी: कोटा प्रथम, बांरा द्वितीय व कोटा ने ही तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बास्केटबॉल: कोटा की टीमें ही प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही।
टेबल टेनिस : कोटा प्रथम, कोटा ही द्वितीय व झालावाड की टीम तृतीय स्थान पर रही।
वॉलीबॉल: कोटा की शिव ज्योति प्रथम, कोटा की सोफिया द्वितीय व बारां की टीम तृतीय स्थान पर रही।
हैंडबॉल: प्रथम व द्वितीय स्थान कोटा व तृतीय स्थान पर बारां टीम रही।
कबड्डी: कोटा प्रथम, झालावाड द्वितीय व कोटा की ही टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो: झालावाड़ प्रथम, कोटा द्वितीय व बारां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More: Patrika Alert: कोटा में सर्दी बढ़ने से बढे़ ये रोग, अस्पतालों में लगा रोगियों का अम्बार

तैराकी...फ्री स्टाइल...
50 मीटर में कोटा की अदिति सिंह ने प्रथम, झालावाड की सीमा भील ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर में कोटा की हिमांशी गर्ग ने प्रथम कोटा की ही परिधि शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर में कोटा की अदिति सिंह ने प्रथम कोटा की ही हिमांशी गर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बैक स्ट्रोक...
50 मीटर : कोटा की वैशाली कुमारी प्रथम , झालावाड की नवजयणा भील द्वितीय स्थान पर रही।
100 मीटर: कोटा की वैषाली कुमारी प्रथम कोटा की खुशी माहेश्वरी द्वितीय स्थान पर रही।
ब्रेस्ट स्ट्रोक...
50 व 100 मीटर : कोटा की पूर्वी मुंदडा प्रथम व कोटा की ही गर्विता सक्सेना द्वितीय स्थान पर रही
ऊंची कूद: में कोटा की गंगा धाकड प्रथम व हिमांशी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही।

Read More: Utility News: 1. 12वी साइंस स्टूडेंट्स की बढ़ी टेंशन, 2. App से जाने बिजली की खपत

कोटा व जयपुर की टीम ने जीते मुकाबले
कोटा. कुन्हाडी स्थित विजयवीर स्टेडियम में विजयवीर क्लब की ओर से चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच मुकाबले हुए। कोटा के निविया स्पोट्र्स क्लब व जावर माइन्स उदयपुर के बीच हुए पहले मुकाबले में निविया ने जावर माइन्स को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से परास्त किया। कोटा के यूनाइटेड क्लब व मॉडर्न स्पोट्र्स क्लब अंता के बीच दूसरे मुकाबले में यूनाइटेड क्लब ने हरजोत, मंथन व पार्थ के गोलों की बदोलत 3-0 से जीत दर्ज की। डीएफए अजमेर व बीएसके क्लब जयपुर के बीच हुए तीसरे मुकाबले में शिवम के 3, अनूप व शुभम के 1-1 गोल की बदौलत 5-1 से जीत दर्ज कर अगले दौर के मुकाबले में प्रवेश किया।

Read More: Exclusive Interview: जो खेल रहें बच्चों की जिंदगी से अब उनकी खैर नहीं : मनन चतुर्वेदी

राजस्थान के 9 खिलाडिय़ों का नेशनल बैडमिंटन में चयन
कोटा. 18 से 21 जनवरी के बीच कडप्पा (आंध्रप्रदेश ) में 14 वर्ष तक की आयु के खिलाडिय़ों के लिए आयोजित होने वाली 63वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए कोटा में अभ्यास कर रहे 4 खिलाडिय़ों सहित राजस्थान के 9 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इनमें से राजसमन्द की हश्मिता सरुप्रिया व चित्तौड़ की रिद्म जोशी, कोटा के सिद्धार्थ सेठी के साथ अनन्या भंडारी का चयन हुआ है। कोच राकेश अग्रहरि ने बताया कि इनके अलावा संस्कार सारस्वत, मनीष, अल्दी व श्रेया का चयन किया गया है। यह चयन जोधपुर में 9 व 10 जनवरी के बीच आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आधार पर किया गया है।