
कोटा.
भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो क्लब चैम्पियनशिप में कोटा के 4 खिलाडियों ने पदक प्राप्त किए हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव मोहम्मद रईस ने बताया कि अंडर 87 किग्रा भारवर्ग में दीपक स्वामी, 87 किग्रा से ज्यादा भार वर्ग में कमलेश बैरवा, अंडर 80 किग्रा में आकाश राठौर ने रजत पदक व अंडर 68 किग्रा में विक्रम सोनी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।
अयान ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक
सर्वोदय एजुकेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल रानपुर के विद्यार्थी अयान अहमद ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय स्पीड बॉल टूर्नामेंट में राजस्थान स्टेट टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। सर्वोदय ग्रुप के चेयरमैन एजी मिर्जा व निदेशक डॉ. अजहर मिर्जा व मजहर मिर्जा ने शाला परिवार की ओर से छात्र अयान का सम्मान किया। गु्रप के सीईओ मोहम्मद रफीक बेयलिम ने आभार जताया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज
उद्घाटन रेल संस्थान के बैडमिंटन हॉल में किया गया। संस्थान कोटा के सचिव एमएस बग्गा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के रजत जयंती वर्ष पर सुबह 7.00 बजे नि:शुल्क योग शिविर का उद्घाटन यूनियन के सहायक महामंत्री एसके भार्गव ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि रेल चिकित्सालय के मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल उपाध्याय रहे। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उद्योगपति प्रेम भाटिया, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की अध्यक्ष चम्पा वर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। उद्घाटन मैच बेडमिन्टन युगल मैच पीसी मीणा, हरीश खांडेकर व मनमीत सिंह, अनिल कालरा की जोड़ी के बीच खेला गया।
पूमसे में भी कोटा चैम्पियन
जयपुर(चौमूं) में 19 से 21 जनवरी के बीच आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के क्यूरंगी के साथ-साथ पूमसे में भी कोटा प्रथम स्थान पर रहा। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव मोहम्मद रईस व अध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा के खिलाडिय़ों ने 8 गोल्ड, 6 सिल्वर व 6 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चैम्पियनशिप अपने नाम की।
Read More: 2009 में युवकों के झुण्ड ने पुलिस पर पथराव कर छुड़ाया था दुष्कर्मी, एक को मिली सजा
ये विजेता: मोहम्मद रेहान, ईशिका जैन ने व्यक्तिगत स्पर्धा में तथा रेहान, आर्यान, नकुल, अक्शी जैन, प्रियंका व नेहा ने समूह स्पर्धा में गोल्ड मेडल, अक्शी जैन ने व्यक्तिगत स्पर्धा में, इन्द्रजीत सिंह व कशिश सक्सेना ने युगल व आयुषी, परी, रांची ने समूह स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किए। इन्द्रजीत सिंह ने व्यक्तिगत, मोहम्मद रेहान व रांची ने युगल व युविका, खुशी व कशिश सक्सेना ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
Published on:
24 Jan 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
