6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक एक हो गए तो भाषा, प्रांत, जातिवाद क्यों ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ एसोसिएशन का आंचलिक सम्मेलन।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Mar 10, 2018

SBI Staff Meet

कोटा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर पर कोटा अंचल के एक दर्जन से अधिक जिलों के बैंक कर्मियों का आंचलिक सम्मेलन शनिवार को महावीर नगर प्रथम स्थित सनाढ्य भवन में हुआ। इसमें एसोसिएशन जयपुर स्तर के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

Read More: Big News: चीन के बाद अब कोटा में होगी दुनिया की सबसे लंबी सुरक्षा दीवार, जल्द पूरा होने वाला है निर्माण

जयपुर से आए बैंक कर्मचारी नेता अजात शत्रु ने कहा कि अप्रेल 2017 के पहले एसबीआई और एसबीबीजे के कर्मचारी अलग-अलग थे। लेकिन विलय के बाद एक हो गए। हमारा बैंक एक हो गया। सभी एक छत के नीचे आ गए हैं। फिर भाषा, प्रांत जातिवाद क्यों। हमें भी यह भेद मिटाकर एकजुट होना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ एसोसिएशन को अन्य संगठनों के समान मान्यता मिल चुकी है। हमारा संगठन भी अन्य संगठनों के समान बैंक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। कई कर्मचारियों की समस्याओं का बैंक प्रबंधन से मिलकर समाधान भी करवाया है।

Read More: 1 वर्षीय बालिका की ओपन हार्ट सर्जरी

ओवर टाइम का निकलवाओ ऑफिशियल ऑर्डर

अरुण कूलवाल ने कहा कि कई बैंक कर्मियों की शिकायत है कि बैंक उनसे आठ की बजाय 10-12 घंटे तक काम कराती है। ड्यूटी के अतिरिक्त भी 3-4 घंटे का ओवर टाइम करना पड़ता है, लेकिन इसका उन्हें कोई बेनिफिट नहीं मिलता। इस पर उन्होंने कहा कि आप किसी का पर्सनल काम नहीं कर रहे। बैंक का काम करते हैं। अगर कोई ड्यूटी के अतिरिक्त काम करवाता है तो उसके लिए ऑफिशियल ऑर्डर जारी कराओ। भीलवाड़ा के अजय गुप्ता, जयपुर के शरद कपूर, अलवर के सौरभ शर्मा, कोटा के बैंक कर्मचारी नेता संजीव झा, विपिन चौरायवाल, अशोक ढल, पवन अग्रवाल आदि ने भी सम्बोधित किया।

Read More: सावधान कोटावासियों ! पैसे उधार देने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर, कहीं पछताना न पड़ जाए...