
कोटा में आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2017 के मंगलवार को समापन के बाद अब कुश्ती प्रतियोगिता 17 सितंबर से आयोजित होगी।
कोटा.
जिला एथलेटिक्स संघ कोटा की ओर से श्रीनाथपुरम् स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे राजस्थान राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2017 का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अंतिम दिन के मुकाबलों के बाद भी जयपुर ने अपनी बढत को कायम रखा और 35 पदक झटकते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।
जयपुर की टीम बालक वर्ग में 174.5 अंक तथा बालिका वर्ग में 142.5 अंक अर्जित करते हुए चोटी पर रही। वहीं 31 मेडल प्राप्त करने वाली चुरू की टीम भी बालक वर्ग में 110 अंक तथा बालिका वर्ग में 92.5 अंकों केे साथ दूसरे पायदान पर रही। झुंझूनू (21 मेडल), जोधपुुर (18 मेडल), अलवर (17 मेडल), जयपुर ग्रामीण (16 पदक) का प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रहा है।
समापन समारोह में सांसद ओम बिरला, सांगोद विधायक हीरालाल नागर, राजस्थान एथलेटिक्स संघ राजस्थान के अध्यक्ष तथा ओलम्पियन गोपाल सैनी, पार्षद रमेश आहूजा, देवेन्द्र चौधरी मामा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र ऋषि, देहात युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश नागर, डॉ. एलएन शर्मा, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष रामबाबू विजय, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष विशाल शर्मा, सचिव राकेश शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किए।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बिरला ने कहा कि आज के दौर में जब बच्चे मोबाइल पर ब्लू व्हेल जैसे गेम खेल रहे हैं। एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेते बच्चों को देखकर सुकून महसूस होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ही बच्चों में संघर्ष करने की भावना बढती है। विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है।
जिनके मेडल नहीं लग पाए उन्हें भी फिर से प्रयासों की पराकाष्ठा करनी चाहिए। किसी भी क्षैत्र में रहें, लेकिन उद्देश्य के प्रति समर्पण सदैव होना चाहिए। इच्छाशक्ति से ही सफलता मिल सकती है। अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि जिला एथलेटिक्स संध के द्वारा खेलो को प्रोत्साहन हेतु पहली बार कोटा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करवाई है, आने वाले समय में संघ के माध्यम से खेलो एवं खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिऐ संघ लगातार अच्छे आयोजन करवाता रहेगा।
तीसरे दिन के खेल के बाद भी जालौर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर खाली हाथ ही नजर आए। हालांकि उदयपुर ने रजत पदक प्राप्त कर अपनी मजबूत उपस्थिति का अहसास कराया। कोटा की 95 सदस्यीय टीम को 8 पदकों से संतोष करना पड़ा। यहां कोटा की लड़कियों ने परचम लहराते हुए 1 गोल्ड समेत 5 रजत और 2 कांस्य पदक प्राप्त किए और पदक तालिका में सातवें स्थान पर रहा। डीएवी कोटा की स्टूडेंट मूमल देवड़ा ने हेमर थ्रो में गोल्ड प्राप्त किया।
कोटा की ही नेशनल चैम्पियन राजप्रीत कौर को 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। उन्होंने 2:33.18 समय में दौड़ पूरी की। डिस्कस थ्रो के 1 किग्रा के मुकाबले में नीतू कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं शॉट पुट के मुकाबले में नेशनल चैम्पियन शिवांगी सेठी को भी कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। उनका मुकाबला अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट कचनार चौधरी के साथ हुआ था।
डिस्कस थ्रो के 1.75 किग्रा के 16 वर्षीय बालक वर्ग के मुकाबले में कोटा के सचिन ने रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ के 20 वर्षीय पुरूष वर्ग में क्षैत्रपाल सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। जेवलीन थ्रो में भी कोटा के दलजीत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।
प्रदेश से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलेने वाले एथलीट हेमर थ्रो में नितेश कुमार, प्रदीप कुमार, गोला फेंक में कचनार चौधरी, लम्बी कूद में सोनू कुमार का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ रहा है। वहीं कोटा की मूमल देवड़ा, शिवांगी सेठी, राजप्रीत कौर से भी नेशनल में उम्मीद की जा सकती है।
जिला एथलेंटिक्स संध के अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित सदस्य 16 से 18 सितम्बर को नागपुर में आयोजित वेस्ट जोन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। जहां पश्चिमी क्षैत्र के 6 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके बाद 1 नवम्बर से होने वाली राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का चयन भी इसी प्रतियोगिता के द्वारा किया जाना है।
किसमें कौन रहा विजेता
5000 मीटर दौड़
अंडर 20 वर्षीय महिला वर्ग
मोनिका प्रथम (चुरू)
संतोष द्वितीय (हनुमानगढ)
सुनीता तृतीय (झुंझुनू)
18 वर्षीय बालिका वर्ग
मंजू प्रथम (झूंझुनू)
पुष्पा द्वितीय (जोधपुर)
सुरभि कुमारी तृतीय (टोंक)
3000 मीटर दौड़
18 वर्षीय बालक वर्ग
राजू प्रथम (अलवर)
तुषार स्वामी द्वितीय (जयपुर ग्रामीण)
मांगीलाल तृतीय (नागौर)
18 वर्षीय बालिका वर्ग
मीना प्रथम (जयपुर ग्रामीण)
पूजा डूडी द्वितीय (अलवर)
200 मीटर दौड़
20 वर्षीय पुरूष वर्ग
आदेश गरसा प्रथम (जयपुर)
मुफीद खान द्वितीय (अलवर)
राघवेन्द्र सिंह तृतीय (जोधपुर)
16 वर्षीय बालक वर्ग
बाल किशन प्रथम (अलवर)
हरकेश द्वितीय (चुरू)
योगेश पाल तृतीय (धौलपुर)
20 वर्षीय महिला वर्ग
निशा प्रथम (झुंझूनू)
प्रियांशी शेखावत द्वितीय (जयपुर)
रितु कुमारी तृतीय (धौलपुर)
18 वर्षीय बालिका वर्ग
पूर्वी चौधरी प्रथम (जोधपुर)
नन्दिनी शर्मा द्वितीय (जयपुर)
गार्गी सिंह राठौर तृतीय (जयपुर)
16 वर्षीय बालिका वर्ग
कनिका बजाज प्रथम (बीकानेर)
प्रीति द्वितीय (अलवर)
अनामिका नेहरा तृतीय (झुंझूनू)
हेमर थ्रो
20 वर्षीय पुरूष वर्ग
प्रदीप कुमार प्रथम (चुरू)
बादल द्वितीय (अजमेर)
प्रदीप सांगवान तृतीय (जयपुर)
18 वर्षीय बालक वर्ग
नितेश पूनिया प्रथम (चुरू)
प्रवीण कुमार द्वितीय (अलवर)
पवन कुमार तृतीय (सीकर)
16 वर्षीय बालक वर्ग
नवीन प्रथम (चुरू)
सनी झांझरिया द्वितीय (जयपुर)
युवराज जाखड़ तृतीय (जयपुर)
ट्रिपल जम्प
20 वर्षीय महिला वर्ग
आशुतोष चौहान प्रथम (अजमेर)
यमनदीप शर्मा द्वितीय (जयपुर)
रबिकांत तृतीय (धौलपुर)
18 वर्षीय बालक वर्ग
रतन पूनिया प्रथम (चुरू)
पंकज घोटिया द्वितीय (जोधपुर)
शीशराम तृतीय (भरतपुर)
पदक तालिका
टीम स्वर्ण रजत कांस्य कुल
जयपुर 12 16 7 35
चुरू 12 9 10 31
झुंझूनूं 5 5 11 21
जोधपुर 6 8 4 18
अलवर 8 6 3 17
जयपुरग्रा. 5 6 5 16
कोटा 1 5 2 8
श्रीगंगानगर 4 - 4 8
बीकानेर 5 1 2 8
सीकर 3 2 1 6
धौलपुर 2 - 6 8
अजमेर 4 2 1 7
टोंक - - 4 4
हनुमानगढ - 1 2 3
भरतपुर 1 - 1 2
बाडमेर - 1 1 2
नागौर 1 - 1 2
बारां - 1 - 1
भीलवाड़ा - 1 - 1
उदयपुर - 1 - 1
कोटा में अब कुश्ती का घमासान
कोटा में अब कुश्ती का घमासान देखने को मिलेगा। 62वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 17 से 22 सितम्बर तक गुमानपुरा स्थित मल्टीपरज स्कूल में होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रतियोगिता को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रतियोगिता समिति संयोजकों के साथ बैठक हुई। जिसमें संयोजकों को दिशा-निर्देश दिए गए।
उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बजरंग लाल खरेडिय़ा व खेल पर्यवेक्षक शिवराज सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 17 से 22 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 35 जिलों के 17 व 19 आयु वर्ग के करीब 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें जयपुर प्रथम और द्वितीय तथा नाथद्वारा कुश्ती सेन्टर की टीमें भी शामिल है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला होंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर 19 समितियों का गठन किया गया है। खिलाडिय़ों के ठहरने के लिए 24 स्कूलों में आवास व्यवस्था की गई। 8 विद्यालय को रिर्जव रखा गया है।
Updated on:
13 Sept 2017 02:22 am
Published on:
12 Sept 2017 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
