27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधड़ और बारिश ने मचाई तबाही, मंडियों में भीगा अनाज, शादियों में खलल

weather update : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोटा सहित हाड़ौती अंचल में सोमवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। करीब 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं और जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

May 05, 2025

Kota weather update

कोटा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोटा सहित हाड़ौती अंचल में सोमवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। करीब 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं और जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई। कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां में पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग्स गिरने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए और विद्युत आपूर्ति घंटों ठप रही।

कोटा की भामाशाह मंडी, बूंदी की कुंवारती मंडी और बारां की कृषि उपज मंडी में खुले में रखा अनाज भीग गया। सैकड़ों बोरी गेहूं व सरसों खराब हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। कोटा शहर के छावनी, जवाहर नगर, सब्जी मंडी चौराहा सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए।

तेज हवाओं के चलते घरों व दुकानों के टिन-टप्पर उड़ गए, टेंट व शामियानों को नुकसान पहुंचा। इससे शादी-विवाह जैसे समारोहों में खलल पड़ा और आयोजकों-महमानों को भारी असुविधा हुई। झालावाड़, बारां व बूंदी में कई जगह छतों के कवेलू और टीनशेड उड़ गए।

बूंदी में चने के आकार के ओले गिरे और एक हाई मास्क लाइट ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर गई। बारां के बड़गांव में दीवार गिरने और पेड़ ट्रैक्टर पर गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आईं। कोटा में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। तापमान में गिरावट से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया।