Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota News: कोटा के स्कूल में पहुंचा भालू का बच्चा, गोद में उठाकर ले आए बच्चे, मच गया हड़कंप

उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि भालू के शावक को स्कूल से रेस्क्यू कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Mar 26, 2025

bear cub in kota school

राजस्थान के कोटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक स्कूल में भालू का बच्चा आ गया। मामला कोटा के मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बसे शंभुपुरा गांव के सीनियर सैकंडरी स्कूल का है, जहां कुछ छात्र भालू के बच्चे को उठाकर स्कूल में लेकर आ गए।

मां से बिछड़ा भालू का बच्चा

भालू का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था। जंगली जानवरों के डर से वह स्कूल के पास झाड़ियों में दुबकर बैठा था। इस दौरान स्कूल के कुछ छात्रों ने भालू के बच्चे को देख लिया। वे भालू के बच्चे को गोद में उठाकर स्कूल लेकर आ गए। हालांकि जब शिक्षकों ने स्कूल में भालू के बच्चे को देखा तो एकबारगी हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में उन्होंने भालू के बच्चे को एक कमरे में बंद कर वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी।

बायोलॉजिकल पार्क पहुंचाया

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि भालू के शावक को स्कूल से रेस्क्यू कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया। उन्होंने बताया कि बच्चा करीब एक से डेड़ माह का है, जो कि अपनी मां से बिछड़ गया है। इसके बाद शाम को वन विभाग की टीम भालू के बच्चे को एक बार फिर से स्कूल के आसपास के क्षेत्र में लाई, ताकि बच्चे की मां को तलाश किया जा सके।

यह वीडियो भी देखें

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रातभर बच्चे की मां की तलाश की गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि बच्चे को एक बार फिर से अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में रखा गया है। वहीं भालू के बच्चे की मां की तलाश की जा रही है। अगर बच्चे की मां मिल जाती है, तो उसे छोड़ दिया जाएगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति में उसे बायोलॉजिकल पार्क में ही रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में कार के आगे अचानक दिखे दो भालू, फिर क्या हुआ, देखें पूरा वीडियो