
सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप: कोटा के लालों की वजह से चमकी राजस्थान टीम
कोटा. कोटा के खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन से राजस्थान टीम हरियाणा का पिछले 6 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़कर सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता की चैम्पियन बन गई है। कोटा वुशु एसोसिएशन के महाससचिव अशोक गौतम ने बताया कि झारखण्ड के रांची में 21 से 25 मार्च तक आयोजित 20 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कोटा के 10 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। 10 में से 9 खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त किए। बालिका वर्ग के 39 किग्रा भारवर्ग में नीलम कुमावत, 42 किग्रा भार वर्ग में खुशी गुर्जर, 52 किग्रा भारवर्ग में दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक, 24 किग्रा में तितिक्षा, 36 किग्रा में प्रियांशी गौतम व 45 किग्रा में सूर्यान्शी पडियार ने कांस्य पदक प्राप्त किए। बालक वर्ग में 32 किग्रा में रोनित सैनी, 39 किग्रा में ऋ षि खाण्डल व 42 किग्रा में अमित खाण्डल ने कांस्य पदक प्राप्त किए। कोटा के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रतियोगिता में हरियाणा का पिछले 6 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ते हुए राजस्थान टीम ने इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर राजस्थान का मान बढ़ाया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, खेल मंत्री अशोक चांदना, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल व मंजू मेहरा, निगम सीईओ वासुदेव मालावत व कीर्ति राठौड़,समाजसेविका एकता धारीवाल ने बधाई दी।
Published on:
26 Mar 2021 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
