
बारां. जिला टेन्ट डीलर्स एवं किराया व्यवसाय समिति का वार्षिक अधिवेशन लंका कॉलोनी स्थित प्रीत गार्डन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र पाटौदी ने की। मुख्य अतिथि समिति संरक्षक गिरधारी लाल थे। कोषाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल ने वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी में मनोनीत सदस्यों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
अधिवेशन में समिति के सदस्यों ने करोना से प्रभावित हुए कारोबार के बारे में चर्चा की तथा सरकार से शादी समारोह आदि में 50 व्यक्तियों की तय सीमा बढ़ाकर शादि ब्याह से जुडे कारोबारियों का राहत देने की मांग की गई। समिति सचिव जगदीश शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में कारोबार खोलने की मांग के संदर्भ में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला व तहसील स्तर पर ज्ञापन दिए जाएंगे। अधिवेशन में जिले के टेन्ट, लाईट, केटर्स एवं डीजेे संचालकों ने भाग लिया।
टेन्ट के बर्तन चोरी हुए
देई (बूंदी). कस्बे के बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा के पास मित्तल टेन्ट हाउस की दुकान से शुक्रवार रात को चोर टेन्ट के बर्तन चोरी कर ले गए। टेन्ट दुकान मालिक विनोद मित्तल ने बताया कि दुकान के बाहर से 6 लोहे की कड़ाई व एक तई चुराकर ले गए। जिसकी लागत करीब तीस हजार रुपए है। चोरी का पता सुबह दुकान आने पर चला। इसके बाद मामले की रिपोर्ट देई थाने में सौंपी।
Published on:
09 Aug 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
