26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: दो साल बाद तीज माता दर्शन देने निकली, शोभायात्रा में दिखा पारंपरिक रंग

श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति की ओर से रविवार से स्टेशन स्थित हाट रोड पर तीज मेला प्रारंभ हुआ। इससे पहले अजय आहूजा पार्क हॉट रोड कोटा जंक्शन से श्रावणी तीज माता की सवारी निकाली गई। शोभायात्रा में शिव पार्वती, गणपति की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। भक्ति गीतों पर युवक-युवती थिरकते हुए चल रहे थे। अंता के लोक कलाकार ने अलगोजा की प्रस्तुति दी। कच्छी घोड़ी नृत्य करते हुए चल रहे थे। मेले काे 55 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन समिति ने 55 किलो घेवर वितरित किया।  

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Aug 01, 2022

श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति की ओर से रविवार से स्टेशन स्थित हाट रोड पर तीज मेला प्रारंभ हुआ। इससे पहले अजय आहूजा पार्क हॉट रोड कोटा जंक्शन से श्रावणी तीज माता की सवारी निकाली गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत भरावा व संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी, महापौर मंजू मेहरा व पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल ने पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आमंत्रित सभी अतिथियों का शॉल, स्मृति चिह्न व मोतियों की माला से स्वागत किया गया।शोभायात्रा संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि शोभायात्रा हाट रोड से प्रारंभ होकर राम मंदिर, कोटा जंक्शन मुख्य मार्ग, भीममंडी थाने के सामने से होते हुए नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची, जहां पर माता का मुख्य पूजन डॉ. एकता धारीवाल ने किया।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/initiative-of-lok-sabha-speaker-75-thousand-saplings-will-be-planted-7685735/

शोभायात्रा में शिव पार्वती, गणपति की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। भक्ति गीतों पर युवक-युवती थिरकते हुए चल रहे थे। अंता के लोक कलाकार धन्नालाल चेतराम एंड पार्टी ने अलगोजा की प्रस्तुति दी। लोक कलाकार कच्छी घोड़ी नृत्य करते हुए चल रहे थे। सवारी का क्षेत्रीय व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। मेले काे 55 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन समिति ने 55 किलो घेवर का प्रसाद वितरित किया। मेले के संस्थापक नंदकिशोर भरावा और भंवरलाल भरावा को श्रद्धा सुमन समर्पित किए गए। तीज माता की सवारी विश्राम के लिए भरावा सदन पर पहुंची। जहां पर समापन हुआ।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/monsoon-trough-line-shifts-northwards-heavy-rain-alert-from-august-3-7685637/

मेले में उमड़ी भीड़

शोभायात्रा के साथ ही 13 दिवसीय मेला भी प्रारंभ हो गया। पहले दिन रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण मेले में चकरी, झूले, खिलौने की दुकानें, चाट पकौड़े की स्टाल पर खासी भीड़ रही।