
मौके पर डॉग स्क्वायड व एफएलएल टीम मौके पर बुलाई। टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय किशोरी अपने ही घर मेंं संदिग्ध हालात में मृत मिली। किशोरी के गले पर दो गहरे कट के निशान मिले हैं। वह लहुलुहान हालत में मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर में किशोरपुरा सेक्टर चार निवासी बंकट प्रजापति की बेटी पूनम (17) घर में लहुलुहान हालत में मिली। उसके गले पर दो गहरे कट मिले हैं। घर में पूनम और उसकी भाभी ही थे। भाभी अपने कमरे में सो रही थी। जब वह जागी तो पूनम को लहुलुहान देखा।
उसने परिजन को फोन कर घटना के बारे में बताया तो सब घर पहुंचे। सूचना पर शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, एएसपी दिलीप सैनी और उप अधीक्षक चतुर्थ मनीष शर्मा, थानाधिकारी महेंद्र मारू सहित टीम पहुंच गई। मौके पर डॉग स्क्वाॅयड व एफएलएल टीम मौके पर बुलाई। टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि किशोरी की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। परिजन जो रिपोर्ट देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परिजनों से पूछताछ की जाएगी। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
नहीं पता यह सब कैसे हुआ
बंकट पजापति के अनुसार, पत्नी सुबह झाडू पौछा करने निकल गई थी। उसके बाद मैं और बड़ा बेटा भी काम पर चले गए। छोटा बेटा पढ़ने गया था। घर पर पूनम और बहू ही थे। बहू दूसरे कमरे में सो रही थी। बेटे ने फोन कर बताया तो वह घर आया। उन्हें नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ, लेकिन उसकी बच्ची सुसाइड नहीं कर सकती है। पूनम ने 11वीं की छात्रा थी।
पुलिस गंभीरता से करे जांच
सूचना मिलने पर विधायक संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना चिंताजनक है। पुलिस गंभीरता से घटना की जांच कर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे।
Published on:
15 May 2024 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
