सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग को लेकर ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को कोटा के सभी विश्वविद्यालयों के कार्मिकों ने सम्भगीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, मोबाइल चोरी की 26 वारदातें कबूल
डॉ. ओ.पी. ऋषि ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय व राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्मिक अपने-अपने विश्वविद्यालय के गेट से रैली के रूप में सीएडी सर्किल पर एकत्रित हुए। यहां से पैदल रैली निकालते हुए सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पहुंच प्रदर्शन कर सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें : देशी कट्टा मय दो कारतूस सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार
कर्मचारी नेता चमन तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार अन्य सरकारी कर्मचारियों और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों में भेदभाव कर रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री कहते है मांगते मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते देते नहीं थकूगा। लेकिन विश्वविद्यालय कर्मचारी पिछले तीन माह से अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित है, लेकिन राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रोफेसर सडक़ पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।