21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Breaking News: साध्वी क्षुल्लिका विवर्ध मति का समाधिपूर्वक मरण

रिद्धि सिद्ध नगर स्थित चन्द्रपभु दिगम्बर जैन धर्मशाला में मंगलवार को साध्वी क्षुल्लिका विवर्ध मति का समाधिपूर्वक मरण हो गया।

Google source verification

कोटा . रिद्धि सिद्ध नगर स्थित चन्द्रपभु दिगम्बर जैन धर्मशाला में मंगलवार को साध्वी क्षुल्लिका विवर्ध मति का समाधिपूर्वक मरण हो गया। वह 78 वर्ष की थी व संघ की सबसे वरिष्ठ सदस्य थी। उन्होंने सुबह 10.30 बजे के करीब अंतिम सांस ली। साध्वी विशुद्धमति की शिष्य विवर्धमति गत दिनों से बीमार चल रही थी।

जैसे ही लोगों को साध्वी के समाधिपूर्वक मरण की सूचना मिली, लोगों का सैलाब उमडऩा शुरू हो गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की मंदिर में भीड़ जमा हो गई।

 

Read more:साध्वी संघ की अगुवानी में बिछाए पलक पावड़े

 

सकल दिगम्बर जैन समाज के कार्याध्यक्ष जे के जैन व चन्द्रप्रभु मंदिर के पदाधिकारी पारस जैन ने बताया कि साध्वी गत 11 वर्षों से साध्वी संघ में थी। आगरा एटा की रहने वाली थी। उनका सांसारिक नाम रेशम था, 2009 में ही उन्होंने साध्वी विशुद्धमति से क्षुल्लिका दीक्षा ली थी। इसके बाद उनका नाम क्षुल्लिका विवर्धमती हो गया था।

Read more: साध्वी ने किया शिक्षा नगरी में प्रवेश, श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन आरती

 

विशेष बात यह थी कि क्षुल्लिका विवर्धमति की दीक्षा कोटा में ही हुई थी। साध्वी विशुद्धमति के सान्निध्य में वर्ष 2008 में मल्टीपरपज स्कूल में दो को आर्यिका दीक्षा दी थी, उन्हीें में से विवर्धमति भी थी। वह सहज व सरल स्वभाव की थी। पारस जैन ने बताया कि वह गत 10 दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। आहार भी नहीं ले रहीं थी। मंगलवार को सुबह 10.30 बजे के करीब साध्वी का समाधिमरण हो गया।

Read More: वट वृक्ष का पूजन कर माँगा अखंड सुहाग


क्षुल्लिका विवर्धमति संघ में ही शामिल साध्वी विज्ञमति की सांसारिक थी शामिल है। जेके जैन ने बताया कि सोमवार को ही साध्वी सांसारिक परिजन भी कोटा आए थे, वे मिलकर गए। साध्वी के निधन की सूचना पर कोटा के अलावा जहां जहां साध्वी ने चातुर्मास किया है, वहां से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। गौरतलब है कि साध्वी विशुद्धमति संघ ने 20 अप्रेल को मंगल प्रवेश किया था। साध्वी विवर्धमति भी संघ में शामिल है। साध्वी विशुद्धमति संघ ने 2008 में भी साध्वी संघ ने कोटा में तलवंडी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में चातुर्मास किया था।