
कोटा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ऐतिहासिक दरवाजों के सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते समय स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सभी दरवाजों के निर्माण में पुरातत्व विभाग के मापदण्डों के अनुसार सामग्री का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा, दरवाजों के मूल स्वरूप को निखारकर रियासतकालीन लकड़ी के गेट को इस तरह तैयार करें, जिससे उसे मूल स्वरूप में बन्द किया जा सके। दरवाजों के बाहर की ओर पर्यटकों का स्वागत करते हुए प्रतीकात्मक प्रतिमाएं भी लगेगी। ऐतिहासिक चित्रकारी को सुरक्षित रखने और धर्मिक स्थलों को भी एकरूपता में लाने के निर्देश दिए।सूरपोल गेट में रह रहे परिवारों का पुनर्वास करने, लाडपुरा दरवाजे पुलिस चौकी को शिफ्ट कर झरोखे एवं पेंटिंग कार्य को भी आकर्षकता से करने के निर्देश दिए। स्वायत्त शासन मंत्री ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन स्थित सुभाष लाइब्रेरी से विकास कार्यों का निरीक्षण किया जहां उन्होंने आकर्षक टाइल्स का भवन में उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय भवन के सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।
श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं
एरोड्राम चौराहे के अंडरपास का निरीक्षण कर उन्होंने स्टेच्यू निर्माण को गति देते हुए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। चौराहे के चारों ओर दुकानों पर एकरूपता से नाम लिखवाने का प्लान बनाने तथा पेडेस्टेल अंडरपास का कार्य भी शुरू करने के निर्देश दिए।
दीपावली से पहले कार्य पूर करें
घोड़े वाला बाबा सर्किल के विकस कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दीपावली तक कार्य पूर्ण कराते हुए चौराहे के चारों ओर किए जाने वाले कार्यो को भी लगातार जारी रखने के निर्देश दिये। यह चौराहा रंगीन रोशनी एवं फव्वारें से गिरती पानी की बूंदों के संगम के साथ पर्यटकों को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी चौराहे दुधिया रोशनी में जगमग दिखाई दें। इसी योजना को साकार करें।
ऑक्सीजोन में कर दी लापरवाही, नहीं लगे पर्याप्त पौधे
स्वायत्त शासन मंत्री ने ऑक्सीजोन के निरीक्षण के समय कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए हुए नगर विकास न्यास के अधिकारियों को संवेदक को नोटिस जारी कर संवेदक पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्य वर्षा के समय पूरी गति से किया जाना था, उसमें देरी होना लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने विभिन्न संरचनाओं में मिट्टी भराव कार्य एवं निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मशीनरी लगाने की हिदायत दी। उन्होंने चम्बल रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। पार्क में लगाई जाने वाली चम्बल माता की प्रतिमा को आकर्षक बनाने के लिए नक्कासी कार्य में और लयता लाने के निेर्देश दिए।
विकास भवन में विकसित होगी पार्किंग
स्वायत्त शासन मंत्री ने सुभाष सर्किल स्थित नगर निगम के विकास भवन का निरीक्षण किया। जिसमें स्थानीय बाजारों में वाहनों की भीड़ को देखते हुए दो मंजिला पार्किंग तैयार करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। इससे बाजारों में आवागमन सुगम हो सकेगा। मथुराधीशजी एवं अन्य ऐतिहासिक स्थानों को देखने आने वाले पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने सुभाष सर्किल के विकास कार्य का भी निरीक्षण कर भव्यवता के साथ आकर्षक रूप में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने टिपटा स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का निरीक्षण कर उसके सौन्दर्यकरण एवं रैलिंग आदि लगाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। विवेकानन्द सर्किल नयापुरा में उन्होंने भवनों के फसाड़ कार्य एवं चौराहे विकास के कार्य का दीपावली तक पूरा कराने का लक्ष्य लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर राजीव अग्रवाल, मंजू मेहरा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
23 Aug 2021 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
