कोटा के निकट रावतभाटा रोड पर बोराबास गांव में शुक्रवार तडक़े हंसते-खेलते एक परिवार की खुशियों पर सांप ने कुंडली मार दी। घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया, इससे भाई दिलखुश की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन मोनिका तलवंडी के निजी अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती है। दिलखुश की मौत से मां-पिता का ‘दिल’ टूटा गया। दोनों गहरे सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें : Accident: खाटूश्याम से श्योपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 7 घायल
इससे पहले पिता गणेश, पुत्र दिलखुश (5) और बेटी मोनिका (8) एक साथ पलंग पर सो रहे थे। शुक्रवार तडक़े 4 बजे दिलखुश ने पिता को जगाया और पानी पिलाने के लिए बोला। पिता गणेश ने बेटे को पानी पिलाया और खुद भी पानी पीया। इसके बाद दिलखुश सो गया और पिता बाड़े में जाकर गायों का दूध दोहने लगा। सुबह 6 बजे जब गणेश वापस आया और दोनों बच्चों को उठाया तो बच्चे अचेत पड़े थे। बेटी के एक हाथ में सूजन थी। गणेश को समझते देर नहीं लगी कि दोनों बच्चों को सांप ने डस लिया। ऐसे में उसने परिजनों को बुलाया और तत्काल बच्चों को अस्पताल लेकर गए।
यह भी पढ़ें : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, मोबाइल चोरी की 26 वारदातें कबूल
बेटे ने रास्ते में तोड़ा दम
दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में उनके दादा प्रभुलाल गुर्जर व अन्य कोटा लेकर आए। दौलतगंज के पास दिलखुश का दम टूट गया। दोनों बच्चों को जीएडी सर्किल स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तलवण्डी स्थित निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद तलवण्डी अस्पताल ले जाकर दिखाया तो चिकित्सकों ने दिलखुश को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनिका को आईसीयू में भर्ती कर लिया। डॉ. अशोक शारदा ने बताया कि बालिका की हालत गम्भीर बनी हुई है। अभी वह वेंटिलेटर पर है।
यह भी पढ़ें : देशी कट्टा मय दो कारतूस सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार
बहनों का लाडला था दिलखुश
परिजनों ने बताया कि तीन भाई बहनों में दिलकुश सबसे छोटा था, जबकि मोनिका सबसे बड़ी बहन है। मझली बहन मां के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी।