30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: महिला ने बैराज की नई पुलिया से लगाई छलांग

दो बहनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद के बाद शनिवार शाम एक महिला ने कोटा बैराज की नई पुलिया से चम्बल नदी में छलांग लगा दी। महिला को पानी में डूबते देख चम्बल रिवर फ्रंट पर काम कर रहे मजदूरों ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

Google source verification

दो बहनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद के बाद शनिवार शाम एक महिला ने कोटा बैराज की नई पुलिया से चम्बल नदी में छलांग लगा दी। महिला को पानी में डूबते देख चम्बल रिवर फ्रंट पर काम कर रहे मजदूरों ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।

घोड़ा बस्ती निवासी आशा बाई मराठा (33) की बेटी ने बताया कि छावनी निवासी मौसी रेखा को मां ने डेढ़ लाख रुपए उधार दे रखे थे। मां रुपए लेने मौसी के पास गई और दोनों में विवाद हो गया और मौसी ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर मां तनाव में आ गई और कोटा बैराज की नई पुलिया से चम्बल में छलांग लगा दी। रिवर फ्रंट का काम कर रहे मजदूर अर्जुन व ओमप्रकाश की नजर पड़ी तो उन्होंने मां को पानी से बाहर निकाला। महिला की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है। एएसआई दुर्गालाल ने बताया कि महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच कर रहे हैं।