कोटा. कहावत है प्रतिभा ना तो उम्र की मोहताज होती ना ही किसी प्रशिक्षण की। अपने हुनर व जज्बे के दम पर कोई भी अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकता है। ऐसा ही कर दिया कोटा जिले के सांगोद निवासी 10वीं उत्तीर्ण छात्र प्रिंस गुर्जर ने। प्रिंस ने ना तो आईटीआई का प्रशिक्षण लिया ना ही तकनीकी ज्ञान फिर भी बेटरी से चलने वाला पोर्टेबल कूलर, रिमोर्ट से चलता फिरता रोबोट व ड्रील मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाकर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिखाया।
प्रिंस ने अपने बनाए उपकरणों का राजकीय आईटीआई में प्रदर्शन किया तो एक बारगी तो यहां प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी भी प्रिंस के कौशल को देखकर दंग रह गए। प्रिंस ने हाल ही में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। पढ़ाई के दौरान ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को देखा, समझा और ऐसे उपकरण बनाने की सोची। उसने मशीनों का बंदोबस्त किया और जुट गया अपने सपने को साकार करने में। संस्थान के अधीक्षक राकेश मेठी ने प्रिंस के उपकरणों का प्रदर्शन देखने के बाद तकनीकी सहायता व मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।