10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! परिवार नए मकान में घुसा तो चोर पुराने में, आधार कार्ड चुरा ले गए चोर

कोटा. शहर में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Dec 02, 2017

Theft in Kota

कोटा .

शहर में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में परिवार नए मकान के नांगल में गया हुआ था पीछे से चोर पुराने मकान में घुसकर जेवरात, नकदी व मूल दस्तावेज तक ले गए।

बालिता रोड बालाजी टाउन निवासी पन्नालाल सुमन ने बताया कि उन्होंने नांता रोड स्थित दुर्गा नगर में नया मकान बनाया है। दो दिन पहले उसका नांगल था। घर को अकेला नहीं छोडऩे के कारण पूरा परिवार शुक्रवार को नए मकान में ही र‍ह गया। इससे पहले दिन में किराए के मकान से काफी सामान वहां शिफ्ट किया था। रात को किराए का पुराना मकान सूना था।

शनिवार सुबह जब उस मकान में गए तो ताला टूटा हुआ और कमरों में सामान बिरा पड़ा था। चोरों ने दो आलमारी में से एक का ताला चाबी से खोला व दूसरे का तोड़ा।

Read More: OMG! डॉक्टर ने बताया ऐसा नुस्खा जिससे दिल की उम्र बढ़ जाएगी 10 साल

नकदी समेत आधार कार्ड भी चोरी

चोर करीब एक किलो चांदी के जेवरात व दस हजार रुपए नकदी समेत दीवान में रखे मकान के मूल कागजात, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तक ले गए। उन्होंने चोरी की रिपोर्ट कुन्हाड़ी थाने में दे दी है। इधर पुलिस का कहना है कि कुछ लोग आए थे और मकान के कागजात गुम होने की बात कह रहे थे लेकिन चोरी की रिपोर्ट किसी ने नहीं दी है।

Read More: आपने नकदी व जेवरात के भूखे चोरों के बारें में तो सुना होगा लेेकिन ड्राई फ्रूट और मक्का के भूखे चोरों के बारे में नहीं

महंगे मोबाइल चुराने वाली अन्तरराष्ट्रीय घोड़ासन गैंग का पर्दाफाश

कोटा. शहर पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता अर्जित की है। गुमानपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाली बिहार की अन्तरराष्ट्रीय घोड़ासन गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया। गैंग से पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत के 63 महंगे मोबाइल व 90 हजार रुपए भी बरामद किए। गैंग ने देश के साथ नेपाल तक वारदात की है। गैंग ने गुमानपुरा सहित देशभर में कुल 13 वारदतों को अंजाम दिया है।

सिटी एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि शहर पुलिस ने नेपाल सीमा के निकट और बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासन इलाके की इस गैंग को शुक्रवार को कानपुर में पकड़ा। सरगना बिहार के मोतीहारी जिले के मठिया निवासी अरुण शाह (45) है। पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 7 दिन के रिमांड पर लिया है।