22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में खेती और पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचार करने वाले किसानों को किया जाएगा सम्मानित

गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल पांच किसानों का पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Aug 10, 2024

Rajasthan News: प्रदेशभर में खेती एवं पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचार करने वाले किसानों को अब सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्हें खेती और पशुपालन सहित पांच क्षेत्रों में नवाचार के लिए पुरस्कार के रूप में मोटी रकम भी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।

कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के उपनिदेशक आरके जैन ने बताया कि आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा और योजनान्तर्गत कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर चयन कर उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में उन्हें नकद राशि के तौर पर राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार और पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए प्रति किसान पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। किसान 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Heavy Rain: राजस्थान में आज से फिर तेज बारिश, 10-11-12-13 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का IMD alert

इन क्षेत्रों में दिया जाएगा पुरस्कार : पुरस्कार के लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच-पांच किसानों का चयन अलग-अलग पद्धति में किया जाएगा। कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, जैविक खेती व नवाचारी खेती के लिए किसानों का चयन किया जाएगा। साथ ही चयन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल पांच किसानों का पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

यह रहेगी पूरी प्रक्रिया

पंचायत समिति स्तर पर चयनित किसानों में से दस सर्वश्रेष्ठ किसानों का जिला स्तर पर चयन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित किसानों में से राज्य स्तर पर दस सर्वश्रेष्ठ किसानों का चयन किया जाएगा। जिन किसानों को पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत अथवा अन्य किसी योजना में किसी स्तर से पुरस्कृत किया जा चुका है वे वर्ष 2024-25 के पुरस्कार के पात्र नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार ने जारी किया ये आदेश

यह रहेगी आवेदन की प्रक्रिया :पुरस्कार के लिए किसानों द्वारा स्वयं अथवा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा संस्था, विभाग, व्यक्ति, यदि किसी कृषक को इस सम्मान के योग्य समझता है, तो वह निर्धारित आवेदन प्रपत्र में कृषक का नाम, कार्य का विवरण गतिविधि के फोटो व सीडी एवं अन्य जानकारी लेते हुए कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि विस्तार सांगोद, जिला विस्तार अधिकारी सीएडी कोटा एवं परियोजना निदेशक को प्रस्तुत कर सकते हैं।