
कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित फल-सब्जीमंडी से चोर एक दुकान से करीब पांच लाख रुपए का सामान ले गए। उधर पुलिस चोरी के इस मामले का खुलासा करने की जगह इसे छुपाने में जुटी रही, लेकिन पांच दिन बाद व्यापारियों के विरोध के बाद मामला सामने आ गया।
कैथून के कादीहेड़ा गांव निवासी व्यापारी मांगीलाल नागर ने गुमानपुरा पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गुमानपुरा स्थित नई धानमंडी की साईं फल सब्जीमंडी में उनकी दीपक इन्टरप्राइजेज के नाम से दुकान है। इसी के निकट 28-ए में उनका गोदाम है। जिसमें कृषि उपकरण रखे थे। 16 जनवरी की रात चोरों ने उनके गोदाम के शटर का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए के थे्रसर, कंधी, प्रेसरवती, थ्रेसर क्लिप, नले, नट बोल्ट समेत कृषि उपकरण चुरा लिए। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। मामले की जांच एएसआई गोविन्द सिंह को सौंपी गई है।
आए दिन चोरियां व्यापारियों के लिए सिरदर्द
व्यापारियों ने बताया कि सब्जीमंडी में आए दिन होने वाली चोरियां सिरदर्द बन गई है। सुरक्षा के लिए मंडी के गेटों व परिसर में घूमने के लिए चौकीदार भी लगाए, लेकिन इसके बावजूद चोर वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। वहीं पुलिस चोरियों के मामले में महज औपचारिकता पूरी कर रही है।
Published on:
22 Jan 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
