7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार भी गर्मी में पेयजल संकट रहेगा रेलवे कॉलोनी में….

टंकी का निर्माण अधूरा, पानी स्टोरेज में लगेगा समय...

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Anil Sharma

Mar 07, 2021

ramganjmandi, kota

रामगंंजमंडी रेलवे कालोनी के खेल मैदान मे निर्माणाधीनटंकी जिसका कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

रामगंजमंडी. नगर में रेलवे की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले करीब ढ़ाई सौ परिवारों को सुलभता से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब 45 लाख रुपए से निर्मित होने ेवाली पानी की टंकी ने आकार तो ले लिया, लेकिन निर्माण आधी अधूरी हालत में होने से गर्मी तक टंकी में पानी का स्टोरेज होने की संभावना नहीं बनने से इस वर्ष गर्मी में पाइप लाइन के जरिए ही कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को पानी उपलब्घ होने की संभावना नहीं है।
रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के दोनों हिस्सों में रेलवे कर्मचारियों के आवास है। वर्तमान में आरपीएफ पुलिस चौकी के निकट पानी की टंकी बनी हुई है जिससे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। राणाप्रताप सागर पेयजल योजना से मिले सीधे कनेक्शन से इस टंकी में पानी भरा जाता है। टंकी की क्षमता कम होने से कॉलोनी में पेयजल वितरण का समय निर्धारित नहीं है। शिफ्ट बदलकर कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति होती है जिससे कर्मचारियों को गर्मी के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
गर्मी में पेयजल की मांग बढऩे पर कई बार टैंकरों से जलापूर्ति की स्थिति बन जाती है। इसी टंकी से रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक नलों को जोड़ा हुआ है। आवक के मुकाबले में ज्यादा खपत व पानी स्टोरेज की समस्या को देखकर रेलवे ने नई टंकी का निर्माण कराने की योजना बनाई थी।

निर्माण ही अभी आधा-अधूरा
नई टंकी के साथ पुरानी टंकी को राणा प्रतापसागर पेयजल योजना से भरने की इस योजना से कॉलोनी में रहने वाले करीब 250 परिवारों को सुलभता से पेयजल उपलब्ध कराया जाना था। रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक नलों तक भी टंकी से पानी पहुंचाया जाना तय है, लेकिन टंकी का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद होने के कारण इस गर्मी में आसपूरी होने की उम्मीद नहीं है।पाइप लाइन बिछाई टंकी के निर्माण के साथ पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने जैसा कार्य भी पूरा हो चुका है। राणाप्रताप सागर पचपहाड़ पेयजल योजना से टंकी में जलापूर्ति के लिए ज्वाइंट जोडऩे का कार्य शेष है। लेकिन टंकी का निर्माण कार्य अभी अधूरी हालत में है।

टंकी की मद में अभी कोई रकम नहीं होने के कारण निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। मद में राशि आने के साथ अधूरा निर्माण पूरा करवाया जाएगा।
कर्मपाल, रेलवे सहायक अभियंता