
टिड्डी दल का रावतभाटा के जंगलों में जमावड़ा
कोटा। मध्यप्रदेश से लौटते हुए टिड्डी दल ने मंगलवार रात को हिण्डौली क्षेत्र के जंगलों में डेरा डाला। बुधवार को यहां से जवाहर सागर बांध से होकर शाम सात बजे रावतभाटा के जंगलों में डेरा डालने की जानकारी मिली है। कृषि विभाग के चारों जिलों के कृषि अधिकारियों को क्षेत्र में तैनात कर दिया है। कृषि खण्ड कोटा के संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा ने बताया कि हिण्डौली के जंगलों में टिड्डी दल ने बीती रात को डेरा डाला था। सूचना मिलने पर कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षकों को रात को ही गांवों में भेज दिया गया था। पांच स्प्रे मशीनों से दवा का छिड़काव किया, जिससे 60 फीसदी टिड््डी दल खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि शाम सात बजे टिड्डी दल की लोकेशन रावतभाटा के जंगलों में डेरा डालने की आई है। कृषि विस्तार के उप निदेशक रामनिवास पालीवाल ने बताया कि सहायक निदेशक व कृषि पर्यवेक्षक रामगंजमंडी क्षेत्र में घूम रहे हैं, फिलहाल टिड्डी दल के घुसने की सूचना नहीं मिली है। कन्ट्रोल रूम पर भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं आई है। ग्रामीणों व पंचायराज के जनप्रतिनिधियों व सरपंचों को मोबाइल नम्बर दिए गए हैं, कि रात में किसी भी क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की सूचना मिले तो जानकारी दें। पालीवाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के कृषि अधिकारी कमल किशोर पहाडिय़ा को प्रभारी बनाया गया है। किसान व जनप्रनिधि मोबाइल नम्बर -9414491073 पर सूचना दे सकते हैं। कृषि पर्यवेक्षक शिवराज शर्मा को सह प्रभारी लगाया गया है।
Published on:
20 May 2020 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
