8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभयारण्य से निकल कर बाघ पहुंचा जंगल में, चार दिन बाद कैमरे में ट्रेप

कुछ दिनों से रणथम्भौर अभयारण्य से गायब बाघ टी-91 को तलवास के जंगल में चहलकदमी करते देखा गया। बाघ चार दिन बाद कैमरे में ट्रेप हो गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Nov 23, 2017

Ranthambore reservoir, Camera, Sawai Madhopur Tiger Reserve, Indarangarh forest, Forest department, Tracking, Talvaas Forest, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

बाघ टी-91

सवाईमाधोपुर टाइगर रिजर्व से निकलकर इंद्रगढ़ के जंगलों के रास्ते तलवास के जंगल में पहुंचा बाघ चार दिन बाद कैमरे में ट्रेप हो गया। बांसी गांव के समीप मंगलवार रात को बाघ कैमरे के आसपास से गुजरा। बाघ की पहचान टी-91 के रूप में हुई है, जो कुछ दिनों पहले रणथम्भौर अभयारण्य से निकल गया था। वन विभाग के स्थानीय कर्मचारी व रणथम्भौर की एक टीम बाघ की लगातार निगरानी कर रही है।

Read More: एक विदेशी की मौत ने हिला दी सरकार, इधर 10 जानों का जवाबदार कोई भी नहीं

कैमरों में कैद बाघ, टी-91 निकला

रविवार को बांसी के ग्रामीण राजू तेली ने पहाड़ी पर एक बाघ के आने की सूचना वन विभाग को दी थी। टीम ने जंगल व बांसी गांव के पास स्थित पानी वाले स्थानों पर सात कैमरे लगाए गए। मंगलवार रात करीब दस बजे बाघ कैमरों में कैद हो गया। बाघ रात को पहाड़ी से उतरकर गांव से पचास फीट की दूरी पर स्थित खाळ पर जाता है और पानी पीकर वापस पहाड़ी पर चला जाता है। बाघ की पूरी गतिविधि कैमरों में नजर आ रही है।

Read More: सावधान: यमुना एक्सप्रेस-वे पर होगी तीसरी आंख की नजर...अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

ऐसे हुई पहचान

टीम के सदस्यों ने बताया कि टी 91कुछ दिनों पहले रणथम्भौर अभयारण्य से निकल गया था। उसके तलवास के जंगल की तरफ आने की सूचना मिली थी। अब कैमरोंं के माध्यम से इस सम्बंध में स्थिति स्पष्ट हो गई है। वनकर्मियों ने बताया कि पिछले चार दिन से बाघ पहाड़ी पर एक ही स्थान पर डेरा जमाए हुए हैं। वह केवल पानी पीने के लिए नीचे उतरता है। अभी तक बाघ के शिकार करने की जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read More: साहब! गंदगी का ढेर नजर नहीं आ रहा, और सपना देख रहे रैंक सुधारने का

सुरक्षा के लिए कर रहे हैं ट्रैकिंग

केमला नाका के वनपाल शिव कुमार ने बताया कि बांसी गांव के पास नजर आ रहा बाघ टी 91 ही है, जो रणथम्भौर से पिछले कई दिनों से निकला हुआ है। बाघ की गतिविधियों पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं। उसकी निरन्तर ट्रैकिंग की जा रही है। ,