रामगढ़ के बाद अब कोटा के वन्यजीव प्रेमियों के लिए भी खुशखबर है। टाइगर रिजर्व में जल्द ही रणथंभौर की बाघिन की एंट्री हो सकती है। सूत्रों के अनुसार बाघिन टी-133, टी-122 तथा टी-2301 में से किसी एक को शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि विभाग बाघिन टी-133 को शिफ्ट करने के लिए उसकी ट्रेकिंग कर रहा है। ज्यादा संभावना यही है कि बाघिन-133 एमटी-5 की जोड़ीदार बन सकती है। मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि बाघिन की शिफि्टंग के प्रयास किए जा रहे हैं।
लंबे समय से इंतजार
टाइगर रिजर्व में गत दिनों से टाइग्रेस का इंंतजार किया जा रहा है। मई में बाघिन एमटी-4 की मौत के बाद से बाघ एमटी-5 अकेला है।
एक जोड़ी और कर सकती है मुकुन्दरा को आबाद
सूत्रों की मानें तो आने वाली एक बाघिन के अलावा उच्च स्तर पर एक बाघ व एक बाघिन की शिफि्टंग का भी विचार किया जा रहा है। हालांकि इस बारे में स्थानीय अधिकारियों ऐसी कोई अनुमति मिलने से मना किया है। चर्चाओं के मुताबिक ऐसा होने पर टाइगर रिजर्व में बाघ बाघिनों के दो जोड़े हो जाएंगे।