18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Toll Hike: राजस्थान में सड़क पर सफर होगा महंगा, इतना बढ़ जाएगा टोल; आधी रात बाद लागू होंगी दरें

Rajasthan Toll Hike: प्रदेशभर मेें ऐटलेन, नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर 1 अप्रेल से गुजरना महंगा हो जाएगा। जानिए सड़क पर सफर करना कितना महंगा हो जाएगा?

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Anil Prajapat

Mar 31, 2025

Kota Toll Hike: कोटा सहित प्रदेशभर मेें ऐटलेन, नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर 1 अप्रेल से गुजरना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से पूरे देश में वार्षिक टोल वृद्धि की गई है। इससे सड़क पर सफर 5 से 25 रुपए प्रति टोल महंगा हो जाएगा।

टोल अधिकारियों के अनुसार चौपहिया वाहनों पर सबसे कम 5 रुपए और विशाल आकार वाले वाहनों पर सबसे अधिक 25 रुपए तक टैक्स बढ़ाया है। नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। नई टोल दरों की सूची टोल बूथों पर लगाई जा रही है।

कोटा में मंडाना टोल, हैंगिंग ब्रिज टोल, जयपुर रोड, सीमलिया टोल नाका, केशवरायपाटन टोल नाका, ऐटलेन टोल नाके, सांगोद रोड समेत सभी टोल पर दरें 31 मार्च की रात 12 बजे अपडेट हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें

टोल टैक्स हुआ महंगा, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार, जानें नई रेट

हर साल होता है इजाफा

एनएचएआई की तरफ से हर साल रेट में इजाफा किया जाता है। इसके अलावा मंथली पास में भी 10 बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रेल से 350 रुपए देने होंगे। टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों को ही मंथली पास का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में गांवों का सफर होगा आसान, इन 10 रूटों पर दौडेंगी ग्रामीण बसें