22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: कोटा समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश, उफान पर आए नदी-नाले, टूटे संपर्क, घरों और अंडरपास में भरा पानी, देखें तस्वीरें

Kota Weather: रामगंजमंडी में 2 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी है। सुबह 8 बजे तक 186 मिमी बारिश दर्ज की गई और बारिश अभी भी जारी है।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 17, 2025

भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के कोटा, बारां, झालावाड़, जयपुर समेत कई जिलों में अलसुबह से ही बारिश का दौर जारी है। कहीं झमाझम तो कहीं भारी बारिश हो रही है जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए।

सुबह-सुबह बच्चे भी स्कूल के लिए भीगते हुए पहुंचे। वहीं मौसम विभाग ने आज पूरे दिन के लिए कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन, वज्रपात समेत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। (फोटो: पत्रिका)

अंडरपास में भरा पानी (फोटो: पत्रिका)

कोटा में हुई सबसे ज्यादा बारिश

पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कोटा के रामगंजमंडी में 186.0 मिलीमीटर दर्ज की गई और सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। (फोटो: पत्रिका)

(फोटो: पत्रिका)

सुबह से ही हो रही भारी बारिश

रामगंजमंडी में 2 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी है। सुबह 8 बजे तक 186 मिमी बारिश दर्ज की गई और बारिश अभी भी जारी है। शहर को जोड़ने वाली सभी सड़कें पानी में डूब गई जिससे संपर्क कट गए।

तेज बारिश के कारण कृषि उपज मंडी की दीवार टूट गई जिससे वहां रखा 25 बोरी धनिया बरसात में बह गया। वहीँ पंचमुखी नाले का पानी रोसली गांव की मुख्य सड़क पर फैल गया। (फोटो: पत्रिका)

सुल्तानपुर, सांगोद, अयाना और रावली सहित कई इलाकों में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला है। सांगोद में एक घंटे की तेज बारिश हुई जबकि उजाड़ नदी पर बने भीमसागर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। रावली में पुलिया और घरों में पानी भर गया। अयाना क्षेत्र में तो बारिश के दौरान वृद्ध का अंतिम संस्कार टीन शेड के अभाव में तिरपाल लगाकर करना पड़ा। (फोटो: पत्रिका)

रामगंजमंडी की स्टील फैक्ट्री के मकानों और अंडरपास में भी बरसाती पानी भर गया है, जिससे ये रास्ता भी ब्लॉक हो गया।