27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा क्यों नहीं उठ रहे… मुझे उनके पास जाने दो… RTO इंस्पेक्टर की मासूम बेटी की पुकार ने नम कर दी सबकी आंखें

जब मुक्तिधाम में नरेश कुमार का अंतिम संस्कार हो रहा था, तब भी आरुषि बार-बार पूछ रही थी, पापा कहां हैं? कब आएंगे?"

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

May 05, 2025

kota Human Story

पत्रिका फोटो

मेरे पापा नींद से क्यों नहीं उठ रहे…मुझे उनके पास जाने दो। ये शब्द थे सात वर्षीय आरुषि के, जो अपने पिता नरेश कुमार की देह को देख-देखकर बार-बार यही सवाल पूछ रही थी। परिवहन निरीक्षक नरेश कुमार के निधन की खबर जब उनके घर पहुंची तो पूरे घर में कोहराम मच गया। माहौल मातम में बदल गया, लेकिन इस दुःख को सबसे गहराई से महसूस किया उनकी मासूम बेटी आरुषि ने। गौरतलब है कि चालान काटने से गुस्साए ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार को कुचल दिया था।

पिता को कॉल कर रही बेटी

जब मुक्तिधाम में नरेश कुमार का अंतिम संस्कार हो रहा था, तब भी आरुषि बार-बार पूछ रही थी, पापा कहां हैं? कब आएंगे?" दिनभर वह पिता को कॉल करती रही, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो मासूमियत से अपने दादा से पूछ बैठी, दादा, पापा मेरा कॉल क्यों नहीं उठा रहे? अब तो उनकी ड्यूटी भी खत्म हो गई है…रोज तो इस समय घर आ जाते थे, आज क्यों नहीं आए?

तस्वीर से पूछ रही सवाल

हर दिन पापा के साथ पार्क जाने की आदत, उनके साथ हंसना-खेलना, छोटी-छोटी बातों पर मनुहार करना, ये सब अब अचानक छिन गया। जब उसने घर की दीवारों पर टंगी तस्वीरों की ओर देखा और बोली, पापा मुझे घुमाने कब ले जाएंगे? तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं। परिजन उसे समझाते रहे, बेटा, पापा ड्यूटी पर हैं, थोड़ी देर में आ जाएंगे। सभी के दिलों में यह टीस थी कि अब नरेश कुमार कभी लौटकर नहीं आएंगे।

यह वीडियो भी देखें

दिल को चीर रहे सवाल

आरुषि के सवाल हर किसी का दिल चीर रहे हैं। शायद वक्त ही उसे धीरे-धीरे समझा पाए कि उसके पापा अब किसी ड्यूटी पर नहीं, बल्कि सदा के लिए एक शांत यात्रा पर निकल चुके हैं। नरेश के परिवार में अब उनकी पत्नी डोली, मां बालीबाई, पिता घासीलाल, दो बेटियां आरुषि और ऋषिका तथा छोटे भाई वीरेंद्र का परिवार शोक में डूबा हुआ है। था।

यह भी पढ़ें- RTO इंस्पेक्टर ने काटा ऑन लाइन चालान, बौखलाया ड्राइवर, ट्रेलर से कुचलकर मौत की नींद सुलाया