29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

व्यक्ति पर तलवार से किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने दो आरोपी दबोचे

कैथूनीपोल थाना क्षेत्र का मामला

Google source verification

कोटा. कैथूनीपोल पुलिस ने युवक पर तलवार से प्राणघातक हमला के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कैथूनीपोल थानाधिकारी विनोद कुमार के अनुसार कैथूनीपोल निवासी प्रिन्स अरोड़ा ने 13 दिसम्बर को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह बालाजी मंदिर सूरजपोल गेट से घर आ रहा था। रास्ते में दुकान पर चाय पीने के लिए रुका। इस दौरान आकिब व पप्पू अपने-अपने ऑटो लेकर आए। आकिब ने उसे पीछे से पकड़ा और पप्पू ने ऑटो से तलवार निकालकर उसपर जानलेवा हमला किया। इससे उसके सिर पर चोट आई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को मोखापाड़ा निवासी आरोपी आकिब जावेद (31), छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी फकरूद्दीन उर्फ पप्पू (42) को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में उपयोग लिया ऑटो भी जब्त कर लिया।