20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार का कहर : ट्रक में घुसी कार, दो सगे भाइयों की मौत, बच्चों को नानी के घर छोड़ने जा रहा था परिवार

तेज रफ्तार के कहर से शनिवार को शहर के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में तीन बच्चे और एक महिला समेत पांच जने घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Jun 01, 2024

रावतभाटा. तेज रफ्तार के कहर से शनिवार को शहर के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में तीन बच्चे और एक महिला समेत पांच जने घायल हो गए। परिवार बच्चों को नानी के घर छोड़ने जा रहा था। मृतक मांगीलाल गर्ग (45) भारी पानी संयंत्र में तकनीशियन था। वहीं भाई लक्ष्मीनारायण उर्फ़ सुरेश गर्ग (42) भी भारी पानी संयंत्र में ठेका कर्मचारी था। दोनों की मौत की ख़बर के बाद संयंत्र और आवासीय कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सुबह सड़क किनारे खड़े स्टोन से भरे ट्रेलर के पीछे अनियंत्रित होकर वैन जा घुसी। कार में आगे की तरफ बैठे रावतभाटा निवासी मांगी लाल गर्ग और सुरेश गर्ग पुत्र बंशी लाल गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में पीछे की तरफ बैठे बसन्ती देवी पत्नी मांगी लाल गर्ग (42), चेतन गर्ग पुत्र हीरा लाल (30) निवासी हिता और चंचल कुमारी (10), प्रीति कुमारी (5) व रौनक (4) घायल हो गए।

घायल बसन्ती देवी का पीहर डूंगला क्षेत्र के किशन करेरी में है। परिवार बच्चों को नानी के पास छोड़ने जा रहा था। घायल बालिका चंचल और प्रीति मृतक के बहन की लड़कियां हैं। वह रावतभाटा मामा के यहां आई हुई थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।