
कोटा। चंबल रिवर फ्रंट में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। रिवर फ्रंट में विश्व के सबसे बड़े घंटी के सांचे को खोलते समय बेल्ट फिसलने से उसके नीचे दबने से प्रोजेक्ट डिजाइनर देवेन्द्र आर्य व उनके सहायक की मौत हो गई।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि रिवर फ्रंट पर सांचे को कैनवास के बेल्ट से उठाया जा रहा था। इस दौरान बेल्ट फिसल गई और प्रोजेक्ट डिजाइनर देवेन्द्र आर्य व उसके सहायक रामकेश उर्फ छोटू गिरकर मॉल्ट के नीचे दबकर गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग दोनों को तत्काल निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रामकेश को मृत घोषित कर दिया। प्रोजेक्टर इंजीनियर देवेन्द्र आर्य ने उपचार के दौरान शाम को दम तोड़ दिया।
गांव से आते ही काम पर चला गया रामकेश
रामकेश कसाणा (19) धौलपुर का रहने वाला था। रामकेश व उसका बड़ा भाई सुरेन्द्र रिवर फ्रंट के निर्माण के समय से ही कोटा में रह रहे थे। रामकेश आर्य के सहायक के रूप में कार्य कर रहा था। जबकि सुरेन्द्र रिवर फ्रंट पर सुरक्षा गार्ड कंपनी में कार्य करता है। दिवाली की छुट्टियोंं के बाद रामकेश रविवार को ही गांव से कोटा आया था और काम पर चला गया।
Published on:
19 Nov 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
