16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल रिवर फ्रंट पर हादसा : दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनाने वाले इंजीनियर समेत दो की मौत

चंबल रिवर फ्रंट में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। रिवर फ्रंट में विश्व के सबसे बड़े घंटी के सांचे को खोलते समय बेल्ट फिसलने से उसके नीचे दबने से प्रोजेक्ट डिजाइनर देवेन्द्र आर्य व उनके सहायक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Nov 19, 2023

two died in Kota River Front Accident

कोटा। चंबल रिवर फ्रंट में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। रिवर फ्रंट में विश्व के सबसे बड़े घंटी के सांचे को खोलते समय बेल्ट फिसलने से उसके नीचे दबने से प्रोजेक्ट डिजाइनर देवेन्द्र आर्य व उनके सहायक की मौत हो गई।

कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि रिवर फ्रंट पर सांचे को कैनवास के बेल्ट से उठाया जा रहा था। इस दौरान बेल्ट फिसल गई और प्रोजेक्ट डिजाइनर देवेन्द्र आर्य व उसके सहायक रामकेश उर्फ छोटू गिरकर मॉल्ट के नीचे दबकर गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग दोनों को तत्काल निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रामकेश को मृत घोषित कर दिया। प्रोजेक्टर इंजीनियर देवेन्द्र आर्य ने उपचार के दौरान शाम को दम तोड़ दिया।

गांव से आते ही काम पर चला गया रामकेश
रामकेश कसाणा (19) धौलपुर का रहने वाला था। रामकेश व उसका बड़ा भाई सुरेन्द्र रिवर फ्रंट के निर्माण के समय से ही कोटा में रह रहे थे। रामकेश आर्य के सहायक के रूप में कार्य कर रहा था। जबकि सुरेन्द्र रिवर फ्रंट पर सुरक्षा गार्ड कंपनी में कार्य करता है। दिवाली की छुट्टियोंं के बाद रामकेश रविवार को ही गांव से कोटा आया था और काम पर चला गया।