
गिरफ्तार महिलाएं
रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ज्वैलर्स की दुकान से करीब एक सप्ताह पहले 250 ग्राम सोने के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित दो बहनों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग लड़की की तलाश की जा रही है।
सोने की बाली लेने आई थी दो महिलाएं
एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि स्वर्ण रजत मार्केट एसोसएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी ने 18 अक्टूृबर को रिपोर्ट दी थी कि धनतेरस के दिन एक महिला व एक लड़की उनकी दुकान में सोने की बाली लेने के बहाने से आई। उन्हें बातों में उलझाकर करीब 250 ग्राम सोने के जेवरात का डिब्बा चुराकर ले गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध महिलाओं के आधार पर उनकी तलाश शुरु की। एएसपी अनंत कुमार, उप अधीक्षक राजेश मेश्राम के निर्देशन व रामपुरा कोतवाली थानाधिकारी धनराज मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की। कुछ संदिग्ध ठिकानों पर तलाशा तो एेसे हुलिये वाली महिलाएं वारदात के बाद से गायब मिली।
दशहरा मैदान के रंगमंच से पकड़ा
सीआई धनराज मीणा ने बताया कि बुधवार को दो महिलाएं दशहरा मैदान में रंगमंच के सामने बैठी थी। पुलिस देखकर वे निकलने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने महिला जाप्ते की सहायता से उन्हें पकड़ पूछताछ की तो एक ने अपना नाम सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के डाबर निवासी अभेदा बाई बागरी(50) व दूसरी ने कैथून थाना क्षेत्र के गोदल्याहेड़ी निवासी उच्छव बाई बागरी(35) बताया। दोनों बहनें हैं। इन्होंने वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ अभेदा की नाबालिग लड़की भी थी जिसकी तलाश की जा रही है।
जेवर आधे-आधे बांटे
सीआई ने बताया कि दोनों ने बताया कि चोरी किए गए जेवरात को आधा-आधा बांट लिया। इन्होंने जेवरात घरों पर छिपाकर रखने की जानकारी दी है। बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
26 Oct 2017 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
