कोटा. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने रविवार दोपहर थेकड़ा, रायपुरा व उम्मेदगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क पर किए गए अतिक्रमण हटाए।
नगर विकास न्यास के पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि दाईं मुख्य नहर के किनारे 80 फीट रोड से उम्मेदगंज तक सड़क के दोनों और अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। इस पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार सुबह यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता, अधिकारी और पुलिसकर्मी जेसीबी व डम्परों के साथ मौके पर पहुंचे। यूआईटी ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया, जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान न्यास अधिकारियों व अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अतिक्रमियों की समझाइश की। इसके बाद अतिक्रमण न हटाने पर निगम की ओर से अवैध रूप से लगाई गई गुमटियां, कबाड़ी की दुकानों समेत अन्य दुकानों व ठेले लगाकर किया गया अतिक्रमण सख्ती से हटा दिया गया। कार्रवाई में अधिशासी अभियंता सागर मीना, हरिनारायण सोनी, कैलाश चंद तहसीलदार, कानूनगो संतोष नायक, पटवारियों एवं यूआईटी पुलिस और होमगार्ड का जाब्ता की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
कार्रवाई होते देख भाग निकले
यूआईटी की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होते देख अतिक्रमियों में हडकंप मच गया। ऐसे में ठेले वाले व सड़क किनारे गुमटियां वाले अपने सामान समेटकर रवाना होते नजर आए।
धारीवाल आज करेंगे अंडरपास एवं पुलिया का लोकार्पण
गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर यातायात सुगमता के लिए नगर विकास न्यास की ओर से बनाए गए विभिन्न अंडरपास एवं पुलिया का लोकार्पण करेंगे।