
ऐसी शादी नहीं की होगी किसी ने...भगवान वेंकटेश के सामने लिए फेरे
कोटा . चंबल गार्डन स्थित तिरुपति बालाजी मैं भगवान वेंकटेश के सामने शक्तिनगर निवासी दूल्हा सिद्धार्थ गौतम दुल्हन मानसी ने सादगी से साथ सात फेरे लेकर प्रणय सूत्र में बंधे । मंदिर के पुजारी पंडित तरुण शर्मा व मदिर के ट्रस्टी विनोद कुमार सर्राफ ने बताया की पहली बार हमने देखा है कि चमक धमक व साजो सामान को छोड़कर सादगी से फेरे लेने आए युवा जोड़े ने एक संदेश लोगो को दिया है।
पंडित संजय चुतर्वेदी ने अग्नि व श्री श्री रविशंकर की तस्वीर के सामने सात फेरे करवाए। फेरो के बाद संकल्प लिया की फिजूल खर्चे से बचेंगे और जो भी कार्ये होंगे वह सादगी से ही करेंगे और अपने रिश्ते दार और दोस्तों को भी इस तरह के कार्ये के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर नवदम्पति के माता पिता विनोद गौतम अशोक चुतर्वेदी एम एल पाटोदी मनमोहन अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोगो ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।
Published on:
18 Jan 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
