29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालान बनाने के दौरान हंगामा: सड़क पर ही सीआई और महिला के बीच हुआ जमकर विवाद

महिला ने लगाया कि सीआई पर मारपीट व धक्का देकर गिराने का आरोपआक्रोशित महिला के परिजनों ने दिया महावीर थाना परिसर में धरना प्रदर्शन

3 min read
Google source verification
street drama : कोटा में चालान बनाने के दौरान हंगामा : सड़क पर ही सीआई और महिला के बीच हुआ जमकर विवाद

street drama : कोटा में चालान बनाने के दौरान हंगामा : सड़क पर ही सीआई और महिला के बीच हुआ जमकर विवाद

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दुपहिया वाहन चालकों का चालान बनाने के दौरान विवाद खड़ा हो गया। स्कूटी सवार महिला ने चालान बनाने के दौरान उससे, उसके भाई व दो साल की बच्ची के साथ अभद्रता व मारपीट करने का आरेाप महावीर नगर सीआई पर लगाया। मामला इतना बढ़ गया कि देर रात तक थाने में आरोप लगाने वाली महिला व उसके परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया। थाने पर पुलिस के आला अधिकारी परिजनों से समझाइश करते रहे।

जानकारी के अनुसार रंगबाड़ी के आरोग्य नगर निवासी रक्षा वर्मा उसकी 2 साल की बच्ची व उसका भाई पियूष के साथ शुक्रवार शाम को स्कूटी से बाजार जा रही थी। महावीर नगर स्थित एसआईसी बिल्डिंग के पास महावीर नगर पुलिस थानाधिकारी कलावती चौधरी मय जाप्ता वाहन चालकों की चेकिंग के लिए वहां था। जैसे ही वह एसआईसी बिल्डिंग के पास पहुंची तो उन्हें रोक लिया गया। रक्षा वर्मा ने आरोप लगाया कि उनके रुकते ही उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली। इस पर स्कूटी चला रहे पियुष ने कहा कि चाबी क्यों निकाली है, यह कोई नियम नहीं होता। इस पर सीआई ने कहा कि तू मुझे नियम सिखाएगा क्या। इसके बाद सीआई कलावती ने पियुष को थप्पड़ और धक्का मारा। इसके बाद तीन पुलिसर्मियों ने उसे पकड़कर ट्रेकर में बिठा दिया। उसने पियुष ने आपत्ति की तो कहा कि थाने चलो।

'चालान के पैसे नहीं थे, पति को आने किया कॉल'

रक्षा वर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी रुकवाने के बाद उसने साइड में गाड़ी लगा दी थी। इस बीच उसकी 2 साल की बेटी भूखी थी जो खाने की जिद कर रही थी। ऐसे में उसे पानी के पताशे खिलाने के लिए पास ही ठेले के पास लेकर गई तो सीआई कलावती ने उसे पहले चालान बनाने के लिए कहा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी उसे पहले चालान बनाने के लिए कहने लगे। उसके पास चालान के पैसे नहीं थे तो उसने उसके पति को फोन किया। पति तलवंडी में कही थे, जो कॉल के बाद वहां आ रहे थे। रक्षा ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसके पति पैसे लेकर आ रहे हैं, उसके बाद मैं चालान कटवाती हूं। इसके बाद वह बच्ची को पानी के पताशे खिलाने लगी, तो सीआई कलावती ने कहा कि पहले चालान कटवाओ। इस पर रक्षा ने कहा कि बच्ची का पेट भर दूं, पति के आते ही वह चालान कटवाती है। इसी बात को लेकर पुलिस और रक्षा के बीच अनबन हो गई। इस बीच पुलिस स्कूटी को थाने भिजवाने लगी तो पियुष स्कूटी पर जाकर बैठ गया। इसके बाद सीआई कलावती ने पियुष को थप्पड़ मारे और उसे स्कूटी से हटा कर ट्रेकर में बिठा दिया।

रक्षा ने आरोप लगाया कि सीआई ने उसे भी धक्का मारा, जिससे उसकी बच्ची हाथ से गिर गई और वह भी गिर गई। इसके बाद मामला बढ़ गया और रक्षा वर्मा के परिजन थाने चले गए। रात में रक्षा वर्मा के परिजन व लोग पुलिस थाना परिसर में धरना देकर बैठ गए। यह सभी लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन व वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा सहित थाने पहुंचे और लोगों से समझाइश की, लेकिन परिजन सीआई कलावती के खिलाफ कार्रवाई करने व मारपीट का मामला दज करने पर अड़े रहे। देर रात तक थाना परिसर में लोगों की भीड़ जमा रही। देर रात सूचना मिलने पर विधायक मदन दिलावर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने मामले की जांच सीओ मुकुल शर्मा को सौंपी है।

महावीर नगर थाना इलाके में एलआईसी बिल्डिंग के यहां चालान बनाने के दौरान दुपहिया वाहन चालकों और महावीर नगर पुलिस जाप्ते के बीच विवाद का मामला है। कुछ लोग थाने आए हैं। थाने में इनसे वार्ता की जा रही है। इनको यह कहा गया है कि जो भी यह लोग शिकायत देना चाहते हैं दे, इसकी जांच की जाएगी। मारपीट के आरोप है, मामले में जांच करेंगे।
मुकुल शर्मा, वृत्ताधिकारी (सीओ), जांच अधिकारी

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भेजे। पूरे मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी है। शिकायतकर्ताओं से शिकायत लेकर मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।

केसर सिंह, पुलिस अधीक्षक शहर