21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हंगामा: विधायक पुत्र ने कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

कोटा के रामगंजमंडी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हंगामा हो गया। विधायक मदन दिलावर के बेटे ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Sep 20, 2023

Uproar in BJP Parivartan Yatra, MLA son slaps worker in Ramganj Mandi

कोटा। कोटा के रामगंजमंडी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हंगामा हो गया। विधायक मदन दिलावर के बेटे ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, रामगंजमंडी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बुधवार दोपहर को जुल्मी क्षेत्र में प्रवेश से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं में गुटबाजी देखने को मिली, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रकांता मेघवाल भी पहुंची थी। विधायक मदन दिलावर और चंद्रकांता मेघवाल के कार्यकर्ता स्टेज लगाने के मामले में आमने-सामने हो गए।

इसी गहमागहमी के बीच मंच पर पोस्टर लगाने चढ़े भाजपा कार्यकर्ता को विधायक मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर ने थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को अलग किया। इसके बाद शाम करीब 3 बजे परिवर्तन यात्रा जुल्मी गांव में पहुंची।

यह भी पढ़ें : लूणी में गरजे हिमंत सरमा, कहाः फ्री मोबाइल दे अपना चुनावी खर्चा निकाल रही है गहलोत सरकार

जहां विधायक मदन दिलावर ने परिवर्तन यात्रा की अगुवानी करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। इस दौरान मदन दिलावर और चंद्रकांता मेघवाल के समर्थक मौजूद रहे। हालांकि विवाद को देखते हुए परिवर्तन यात्रा में शामिल नेता किसी भी मंच पर नहीं गए और रथ से ही सम्बोधित किया।