8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: फटाफट कर लें ये काम, वर्ना… अटक जाएगी पेंशन, 31 दिसंबर है आखिरी मौका

Social Security Pension Scam: सरकार विभिन्न वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देती है। पेंशन के लाभार्थियों को हर वर्ष पेंशन जारी रखने के लिए जीवित प्रमाण पत्र देना होता है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Anil Prajapat

Dec 06, 2024

Social security pension

Kota News: कोटा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए जीवित प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण जिले के 13255 लाभार्थियों की पेंशन अटक सकती है। सरकार विभिन्न वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देती है। कोटा जिले में कुल 2,19,629 पेंशनधारी हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसार इनमें से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 13255 पेंशन धारकों ने अब तक जीवित प्रमाण पत्र नहीं दिया है। जीवित प्रमाण पत्र देने की अंतिम तिथि 31 दिसबर है।

समाज में कई लोगों के पास आमदनी का कोई ठोस साधन नहीं होता। इसके अभाव में वे छोटी-छोटी चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं। विभिन्न वर्गों के ऐसे लोगों को आर्थिक संबल देने के लिए सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है। वरिष्ठजन, विधवा, एकल नारी, विशेष योग्यजन, कृषक इत्यादि को अलग-अलग तय मापदंडों के अनुसार 1000 से 2500 रुपए तक की पेंशन दी जाती है।

कहां कितने शेष

शहरी क्षेत्र : कोटा दक्षिण 8907, कोटा उत्तर 753, कैथून 96, इटावा 802, लाडपुरा 624, सांगोद 375, सुल्तानपुर 647

ग्रामीण क्षेत्र: इटावा 04, रामगंजमंडी 143, सांगोद 20, सुकेत 44, सुल्तानपुर 08

यह भी पढ़ें: प्रेमी ही निकला हत्यारा, ढाई साल तक विवाहिता से प्यार, फिर दोस्तों संग रची खौफनाक साजिश

जल्द जमा कराएं प्रमाण पत्र

पेंशन के लाभार्थियों को हर वर्ष पेंशन जारी रखने के लिए जीवित प्रमाण पत्र देना होता है। कई लोगों ने प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं। तिथि तक प्रमाण पत्र दे देंगे तो कोई असुविधा नहीं होगी। विभाग के स्तर पर जल्द जीवित प्रमाण पत्र लेने के लिए कहा है।
-सविता कृष्णिया, संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने उठाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मुद्दा, गडकरी बोले-गलत काम पर बुलडोजर के नीचे होंगे ठेकेदार