
दादाबाड़ी थाना पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया है।
थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि 20 अगस्त को फरियादी कुन्हाड़ी बालिता रोड निवासी अमित सिंह ने दी रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त को मोदी पब्लिक स्कूल दादाबाड़ी में सीटीईटी की परीक्षा देने बाइक से गया था। परीक्षा केन्द्र में जाने से पूर्व मोबाइल बाइक के टूल बॉक्स में रखकर कॉलेज के बाहर पार्किंग में खड़ी कर दी। परीक्षा समाप्ति के बाद बाहर आया तो देखा बाइक के टूल बॉक्स का ताला खुला पड़ा था। अज्ञात चोर टूल बॉक्स का ताला तोडकऱ मोबाइल चुरा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
पुलिस ने अनुसंधान के बाद मोबाइल चुराने के आरोप में छावनी एक मिनार मस्जिद के पास निवासी मुराद अली (32) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से कॉलेज के बाहर बाइक से चुराया मोबाइल भी बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कोटा शहर में 26 मोबाइल चोरी करने की वारदात कबूल की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से अन्य चोरी किए गए मोबाइल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 24 आपराधिक मामले दर्ज है।
वारदात का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मोबाइल चोरी की वारदात शहर में दिन के समय शहर के शैक्षणिक संस्थान के आसपास, पार्क, स्टेडियम, खेल मैदान या भीड़भाड़ वाले बाजार जहां दुपहिया वाहन खड़े रहते है वहां घुमकर बाइक की डिग्गी का लॉक तोडकऱ मोबाइल चुराता लेता था।
Published on:
24 Aug 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
