बालोतरा/पचपदरा.बागुण्डी गांव में शुक्रवार को डंपर के नीचे दबने से एक [typography_font:14.16px]युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव [typography_font:14.16px]को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। [typography_font:14.16px]बागुंडी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर खारापार मार्ग पर शुक्रवार सुबह [typography_font:14.16px]करीब 11:45 बजे डंपर का टायर पंक्चर हो गया। इस पर चालक ने डंपर को सड़क [typography_font:14.16px]के बीचोंबीच खड़ा कर साथ में सवार महादेवाराम (25) पुत्र हराराम मेघवाल [typography_font:14.16px]निवासी बागुंडी को जैक व अन्य सामान नीचे उतारने को कहा। महादेवाराम जैक[typography_font:14.16px]चढ़ाने लगाए इस दौरान चालक ने डंपर को सड़क से नीचे करने के लिए आगे लिया [typography_font:14.16px]तो वह डंपर के पिछले पहिए के दब गया। सिर कुचले जाने से महादेवाराम की [typography_font:14.16px]मौके पर मौत हो गई। डंपर चालक पृथ्वीसिंह मौके से फरार हो गया। घटना की [typography_font:14.16px]सूचना पर पचपदरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी, दूदवा चौकी प्रभारी धन्नाराम [typography_font:14.16px]सिसोदिया मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का [typography_font:14.16px]मौका मुआयना किया। परिजनों की ओर से हत्या का शक जताने पर पुलिस ने [typography_font:14.16px]निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम को लेकर सहमति[typography_font:14.16px]जताई। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द [typography_font:14.16px]किया। घटना को लेकर मृतक के रिश्ते में भाई रावताराम पुत्र मकाराम मेघवाल [typography_font:14.16px]ने डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से डंपर चालू करने का मामला दर्ज करवाया।[typography_font:14.16px;" >पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।