2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, मानसून ट्रफ लाइन 14 सितंबर तक इन जिलों में कराएगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Weather Update: हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को बादल छाए रहे और कई जिलों में बारिश हुई। कोटा में सुबह मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली हालांकि दोपहर बाद बादल छाए और छितराई बारिश हुई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Sep 09, 2023

photo1694233028.jpeg

Weather Update: हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को बादल छाए रहे और कई जिलों में बारिश हुई। कोटा में सुबह मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली हालांकि दोपहर बाद बादल छाए और छितराई बारिश हुई। गुमानपुरा, नयापुरा और कुन्हाड़ी क्षेत्र में बारिश हुई। तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला। बूंदी जिले के भण्डेड़ा, कापरेन में रिमझिम बारिश हुई। नैनवां, बांसी और बरूंधन में तेज हवा के साथ बरसात हुई। किसानों ने बताया कि गांवों में खेतों में पानी भरने से कटकर पड़ी उड़द व मूंग की फसल गीली होने से नुकसान का अंदेशा है। बूंदी में दोपहर दो बजे के बाद व शाम को बूंदाबांदी हुई। वहीं हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना व झालरापाटन में हवा संग तेज बारिश हुई और बारां में बादल छाए रहे।
यह भी पढ़ें : weather update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन पांच जिलों में होगी झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की आशंका


आगे ऐसा रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र ओडिशा, छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इस कारण कोटा संभाग में बारिश हुई। कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। 10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी तथा केवल पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना रहेगी। 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः मानसून सक्रिय होने और कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Weather Alert: मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट, कुछ ही देर में इन 12 जिलों में होगी जोरदार बारिश

बीसलपुर बांध के वाटर गेज का मीटर डाउन
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के मुख्य पेयजल स्त्रोत बीसलपुर डेम का वाटरगेज दिनोंदिन घटता जा रहा है। बांध का जलस्तर रोजाना एक सेंटीमीटर कम हो रहा है। बांध से रोजाना जयपुर, अजमेर और टोंक जिले को करोड़ों लीटर जलापूर्ति होती है। इसके अलावा दिन में तीखी धूप से वाष्पीकरण शुरू होने पर बांध के जलस्तर में कमी आने लगी है। अंतिम चरण में भी मानसून की सुस्ती के कारण इस साल बीसलपुर बांध छलकने की संभावना अब लगभग खत्म हो चुकी है। आज बांध का जलस्तर 313.78 आरएल मीटर दर्ज किया गया है।