
Weather Update: मानसून फिर सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश हो रही है। अगस्त में हुई कम बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगले दो दिन राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन बुधवार से इसका असर कम हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र का असर कम हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों में अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast : राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरसे मेघ, कल से बदलेगा मौसम
अगस्त में मानसून रहा सुस्त
अगस्त के माह में राजस्थान में मानसून सुस्त रहा है। 15 दिन तो बारिश ने लोगों को तरसा दिया। अब कुछ बारिश हो रही है वह भी कुछ जिलों तक की सीमित है। बारिश नहीं होने से आमजन गर्मी और उमस से परेशान है। राजस्थान में 1 जून से 21 अगस्त तक सामान्यत: औसतन 332 एमएम बरसात होती है, लेकिन इस बार अब तक 408 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : Weather News Today: आज इन-इन जिलों में होगी भारी बारिश, लेकिन कल से क्या होने वाला है, आया ये मौसम अपडेट
येलो अलर्ट मतलब खतरे की घंटी
खराब मौसम की आगामी स्थिति को बताने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है। येलो अलर्ट एक तरह से खतरे की घंटी होती है। यानी मौजूदा स्थिति में खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आ सकती है, इसके लिए आप तैयार रहें।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Aug 2023 07:46 am
Published on:
23 Aug 2023 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
