22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Orange Alert: भारी बरसात से बिगड़े हालत, अलर्ट हुआ जारी, अगले 48 घंटे अतिभारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 6 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Sep 18, 2023

photo_6071299494441498772_y.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 6 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश और राजस्थान में रविवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। मध्यप्रदेश में चम्बल व अन्य सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। चम्बल नदी में पानी की जोरदार आवक के चलते सबसे बड़े गांधी सागर बांध में एक ही दिन में 8 फीट पानी आ गया। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। राणा प्रताप सागर बांध का पानी जवाहर सागर और कोटा बैराज से होकर निकाला जाएगा। इसके चलते कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी कर दिया है। निचले इलाकों को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 25 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में भारी बारिश, चंबल खतरे के निशान से ऊपर, कोटा से धौलपुर तक अलर्ट जारी


वहीं सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा जिले में हुई। यहां पिछले 24 घंटे में हुई भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बांसवाड़ा के बागीदौरा इलाके में पिछले 24 घंटे में 365 मिमी (करीब 14.5 इंच) बरसात दर्ज की गई। जिले के ज्यादातर इलाकों में 200 मिमी से अधिक बरसात हुई।

आगे यह
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे प्रदेशभर में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है। डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर, बाड़मेर व पाली में तेज बरसात का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। दरअसल, दक्षिणी पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी मध्यप्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर के ऊपर से होते हुए दक्षिण पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश होकर बंगाल की खाड़ी तक है। जिसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इन सिस्टम के कारण मानसून अगले 2-3 दिन सक्रिय रहेगा।
यह भी पढ़ें : Monsoon Update: अभी-अभी IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इतनी देर में शुरु होने वाली है झमाझम बारिश


एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित
रेलवे के रतलाम डिवीजन के अमरगढ़-पंच पिपलिया सेक्शन में भारी बारिश के कारण रविवार को जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहा। साथ ही अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर-बांद्रा ट्रेन मंदसौर से बांद्रा के मध्य आंशिक रद्द रही। इंदौर-गांधीनगर, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, बनारस सिटी-अहमदाबाद, जबलपुर-वेरावल, गोरखपुर-अहमदाबाद ट्रेन, गुजरात संपर्क क्रांति, पटना-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, जयपुर-यशंवतपुर ट्रेन बदले हुए रूट से संचालित हुई।