कोटा. कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भले ही भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन एआईएमआईएम ने यहां अपना प्रत्याशी उतार दिया है।
कोटा उत्तर से अभी तक दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने पत्ते नहीं खोले हैं। इधर, उत्तर से औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपनी ताल ठोंक दी हैं। कोटा उत्तर से एआईएमआईएम ने मोहम्मद यूनुस देशवाली को अपना प्रत्याक्षी बनाया है। देशवाली ने कहा कि इस बार एआईएमआईएम पूरे जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के के अनुसार 6 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।