
राजस्थान सरकार प्रदेश में मिलावट रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है। इसके तहत मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य पदार्थ में मिलावट की सूचना देने पर 51 हजार का इनाम दे रही है।
इन दिनों कोटा में उपलब्ध है खाद्य पदार्थों की मिलावट की जांच का मौका
सरकार की ओर से फिलहाल कोटा में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब 9 जून तक उपलब्ध है। यह वैन 8 जून को विज्ञान नगर मेन रोड व 9 जून को डीसीएम मेन रोड पर संचालित की जाएगी। वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच करवाई जा सकती है।
हेल्पलाइन नम्बर 181 पर दे सकते हैं मिलावट की सूचना
खाद्य पदार्थ में मिलावट की सूचना हेल्पलाइन नम्बर 181 पर भी दी जा सकती है। मिलावट की पुष्टि होने पर राज्य सरकार की ओर से 51000 का पुरस्कार दिया जाता है और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
Published on:
07 Jun 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
