
बिना अनुमति ये क्या कर गए प्रधान जी
कोटा. मकान निर्माण के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी पत्थरों को उपयोग में ले जाने का मामला मंगलवार को सामने आया| दरअसल लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान राजेन्द्र मेघवाल बिना अनुमति मकान बनाने के लिए सरकारी पत्थर उठाकर ले गए। लेकिन जब ग्रामीणों को इसका पता चला तो उन्होंने विरोध जताया।
भाजपा के पूर्व इकाई अध्यक्ष बद्रीलाल सुमन, नंदबिहारी गुर्जर समेत अन्य लोगों ने बताया कि प्रधान सोमवार को बिना पीडब्ल्यूडी की अनुमति के अपने निजी आवास पर चल रहे मकान निर्माण कार्य में कोटा-कनवास मार्ग पर टूटी हुई पुलिया के पत्थर एक ट्रॉली में भरकर ले गए।
स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध जताया और कैथून पुलिस, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आरसी शर्मा को लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान मेघवाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।
बेकार पड़े थे पत्थर
पुलिया टूट चुकी थी। उसके पत्थर बेकार पड़े थे। एईएन बीएल कौशिक से अनुमति ली है और उसके बाद ही पत्थर मकान के लिए डाले
गए है।
राजेन्द्र मेघवाल, प्रधान, पंचायत समिति लाडपुरा कोटा
की जाएगी आवश्यक कार्रवाई
प्रधान के विभाग व उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना पत्थर भरकर ले जाना गलत है। ग्रामीणों की शिकायत मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आर सी शर्मा, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग
Published on:
13 Jun 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
