
Rajasthan News: प्रदेश में राज्य सरकार ने उपचुनाव से पहले वंचित लोगों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ना शुरू कर दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। योजना में नाम जोड़ने के लिए प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के सभी जिला कलक्टर को आदेश जारी किए हैं। प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने जिला कलक्टर को हाल ही आदेश जारी किए थे।
राजस्थान में दो चरणों में लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़े जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में पिछले दो वर्ष से योजना के लाभ का इंतजार कर रहे पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में योजना में नए आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा। योजना में नाम जोड़ते समय पूरी सर्तकता बरती जाएगी। इसके बावजूद फर्जी दस्तावेज से आवेदन करने और योजना का लाभ लेने पर आवेदक से पुन: वसूली की जाएगी।
क्षेत्र- आवेदक- पात्र- अस्वीकृत- पेडिंग- सेंड बैक
शहरी- 337111- 145342- 8975- 95438- 87356
ग्रामीण- 1621197- 387109- 31631- 889582- 312875
Updated on:
13 Aug 2024 03:22 pm
Published on:
13 Aug 2024 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
