1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले इस मंदिर में 13 मार्च को जो होगा, ऐसा कभी नहीं देखा होगा…

आदिनाथ पुण्योदय त्रिकाल चौबीसी मंदिर दादाबाड़ी का चौथा वार्षिक स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Mar 11, 2019

कोटा. दादाबाड़ी स्थित आदिनाथ पुण्योदय त्रिकाल चौबीसी मंदिर दादाबाड़ी का चौथा वार्षिक स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस मौके पर 13 मार्च को विभिन्न आयोजन होंगे। नसियांजी मंदिर कमेटी दादाबाड़ी के निदेशक हुकम जैन काका ने बताया कि 13 को सुबह 7 बजे बड़े बाबा की शांतिधारा व अभिषेक के साथ कार्यक्रम शुरू होंगे। त्रिकाल चौबीसी मंदिर की शंातिधारा भी की जाएगी।

 

Read More: जेईई-मेन आवेदन में हुई गलतियों में सुधार का अवसर 15 मार्च तक …नहीं बदल सकेंगे परीक्षा केन्द्र

 

बाद में भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्षकल्याणक दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर भगवान को 11-11 किलो के 8 निर्वाण लाडू अर्पित किए जाएंगे। बाद में भक्तामर विधान होगा। इसमें 48 परिवार भाग लेंगे। अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ के अनुसार शाम 7 बजे 48 परिवार महाआरती व भक्तामर पाठ करेंगे।
काका के अनुसार 2012-2013 तक मंदिर काफी छोटा था।

 

Read More: स्टेडियम में लगा अवैध बजरी का मेला…पुलिस पहुंची तो रह गई दंग ! 17 बजरी माफियाओं सहित12 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

 

वर्ष 2014 में मुनि पुंगव सुधासागर ने मंदिर में चातुर्मास किया तो मंदिर के निर्माण की योजना से मनि पुंगव को अवगत करवाया, उनके आशीर्वाद से 8 से 13 मार्च तक संत के सान्निध्य में पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया व 14 फीट की भगवान आदिनाथ की प्रतिमा समेत त्रिकाल चौबीसी की स्थापना की गई। मंदिर परिसर में संत की ही प्रेरणा से बालक व बालिका छात्रावास, गोशाला व चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।