
Young man committed suicide in kota
कोटा. भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के संजय नगर में गुरुवार देर रात एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर घर पर फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के संजय नगर गली नंबर 1 निवासी अनिल कुमार वाल्मीकि (35) ने शुक्रवार को बेरोजगारी से तंग आकर देर रात घर पर फंदा लगा लिया। सुबह परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो युवक फंदे पर लटका मिला।
इससे घर में कोहराम मच गया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी भीमगंजमंडी थाना पुलिस को दी। इस पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव का एमबीएस चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल वाल्मीकि की शादी 4 साल पहले हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। युवक पिछले 2 साल से बेरोजगार चल रहा था। रोजगार नहीं मिलने से मानसिक तनाव में था।
मामला दर्ज कर शुरू की जांच
भीमगंजमंडी थाना कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक बेरोजगारी से तंग था। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
02 Aug 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
