9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: बाइक से कट मारने पर टोका तो युवक को चाकू से काट डाला

बाइक सवार दो जनों को कट मारने से टोकना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या ही कर दी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 25, 2017

 murder in kota

मृतक संदीप व दूसरी ओर पुत्र की मौत की सूचना पर विलाप करती मां।

कोटा . दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेज गति से आए बाइक सवार दो जनों को कट मारने से टोकना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या ही कर दी। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। दस दिन में हत्या का यह दूसरा मामला है।

Read More: Video: शराब माफिया की सरपंच को धमकी-रानपुर से आगे आए तो समझो मर गए..

शिवपुरा निवासी संदीप कपूर (19) शाम करीब 6.30 बजे बीजासन माता मंदिर के पास खड़ा हुआ था। उसी समय वहां से शुभम तिवारी व आकाश सुमन तेज गति से बाइक लेकर आए। उन्होंने संदीप के पास से बाइक का कट मारा। संदीप ने उन्हें टोका तो वे नाराज हो गए। पहले उनके बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों ने संदीप पर चाकू से हमला कर भाग निकले। सीने व सिर में चाकू के वार से संदीप गम्भीर घायल हो गया। वारदात के बाद दोनों जने मौके से भाग गए।

Read More: जुआ खेलते पकड़ा गया बीजेपी का ये बड़ा नेता, पुलिस ने बरामद किए 4.24 लाख रुपए


राहगीर ले गए अस्पताल
मौके पर मौजूद लोग घायल को दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उप अधीक्षक राजेश मेश्राम ने बताया कि बाइक का कट मारने से टोकने जैसी मामूली बात दो से तीन जनों ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया। उसके सीने में तीन और एक वार सिर में लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राजू की रिपोर्ट पर दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला और बंटी गौतम के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को तो हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी अनंत कुमार, दादाबाड़ी थानाधिकारी रामकिशन व जवाहर नगर थानाधिकारी नीरज गुप्ता ने भी मौका मुआयना किया।


घर में सबसे छोटा बेटा था
मृतक के पिता शम्मी कपूर ने बताया कि उनके तीन पुत्रों में संदीप सबसे छोटा था। वह कक्षा ११वीं में पढ़ता था और दुकान के कामों में हाथ बंटाता था।