
कोटा। बूंदी रोड पर शुक्रवार रात कार चालक ने बाइक सवार दो जनों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। जिस युवक की मौत हुई उसका 9 फरवरी को निकाह होना था। घर में निकाह की तैयारियां चल रही थी।
पिता एक दिन पहले ही निकाह के कार्ड लाए थे, लेकिन हादसे ने घर-परिवार की खुशियां छीन ली और मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार आदित्य आवास निवासी आसिफ खान उसके दोस्तों के साथ बूंदी रोड पर किसी रेस्टारेंट गया था। वहां से लौटते समय आसिफ व उसका दोस्त समीर खान एक बाइक पर थे। समीर बाइक चला रहा था, जबकि आसिफ पीछे बैठा था।
ढोला मारू रेस्टोंरेंट के पास चौराहे पर उनकी बाइक को किसी कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। आसिफ के सिर में गहरी चोट लगने से वह मौके पर ही अचेत हो गया। आसपास के लोग दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गए। आसिफ खान को पहले एमबीएस अस्पताल लेकर गए, वहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां आसिफ की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
फरवरी में था निकाह
पिता कमालुद्दीन ने बताया कि आसिफ एक निजी कंपनी में जॉब करता था। उसकी 9 फरवरी में निकाह होना था। पुत्र की मौत के बाद शादी की तैयारियों वाले घर में मातम पसर गया। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Published on:
15 Jan 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
